आजमगढ़: जमीनी विवाद में मारपीट और लूटपाट... पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार!





आजमगढ़।
जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता शीला देवी पत्नी शिवसागर राजभर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि रविवार सुबह लगभग 6 बजे पड़ोसी चमेली पत्नी सुभाष, संतोष राजभर पुत्र सुभाष, सोनी पुत्री सुभाष, तथा अंकित पुत्र विनोद (निवासी तरवां) हथियारों से लैस होकर उनके घर आ धमके और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी आरोपी घर में घुस गए और पीड़िता व उनके पति शिवसागर और पुत्र अभिषेक को बेरहमी से पीटा। हमले में पीड़ित परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता के अनुसार, वह जब रानी की सराय थाने पहुंची, तो पुलिस ने उन्हें थाने में ही बैठा लिया। इसी दौरान सुबह लगभग 8 बजे उनकी बहू संध्या ने फोन पर सूचना दी कि कुछ आरोपी फिर से घर में घुसकर लूटपाट कर रहे हैं। संध्या ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दरोगा ने छापेमारी कर विपक्षीगण के घर से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर, टूटे हुए ताले और अन्य घरेलू सामान शामिल था। हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि कीमती गहने और नकदीकृजैसे सोने का झुमका, मांग टीका, अंगूठी, चांदी की पायल, करधनी और ₹5000 नगद अब भी गायब हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दिनदहाड़े हुई लूट की घटना और बरामद सामान के बावजूद लूट की धाराएं नहीं जोड़ी गईं। घटना से पीड़िता और उनका परिवार डरा-सहमा है, और आरोपी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments