1 अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर होगी टोल टैक्स की वसूली...बाइक से लेकर ट्रक तक अलग-अलग रेट!


लखनऊ। प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। यूपीडा ने अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए टोल दरों की घोषणा कर दी है। ये दरें 91.352 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर एक तरफ की यात्रा के लिए लागू होंगी।
लगभग 7283 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ यह आधुनिक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर और आजमगढ़ जैसे महत्वपूर्ण जिलों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 20 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। यह एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन को पहले से कहीं ज्यादा तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे यात्रा का समय बचेगा और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
यूपीडा की ओर से जारी टोल दरें-
दोपहिया/तीनपहिया/रजिस्टर्ड ट्रैक्टर्स- 140 रुपये
कार, जीप, वैन या हल्के वाहन- 285 रुपये
हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस- 440 रुपये
बस या ट्रक- 840 रुपये
भारी निर्माण मशीनरी और मल्टी-एक्सल वाहन- 1335 रुपये
विशाल आकार के वाहन- 1745 रुपये
ये दरें एकतरफा यात्रा के लिए लागू होंगी और यात्रियों को अपनी वाहन श्रेणी के अनुसार भुगतान करना होगा।
वापसी यात्रा पर छूट-यदि कोई वाहन चालक उसी दिन वापसी यात्रा करता है, तो उसे वापसी टोल शुल्क पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि उन्हें वापसी के लिए केवल 60 प्रतिशत टोल शुल्क का ही भुगतान करना होगा। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो कम समय में ही वापसी की यात्रा करते हैं। मासिक पास की सुविधा-जो वाहन चालक एक महीने में 20 या उससे अधिक एकल यात्राएं करते हैं, उन्हें कुल टोल शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह सुविधा उन नियमित यात्रियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी जो रोजाना या अक्सर एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हैं। ये छूट यात्रियों को वित्तीय राहत प्रदान करेंगी और एक्सप्रेसवे के उपयोग को और अधिक आकर्षक बनाएंगी।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सिर्फ समय की बचत करने वाला माध्यम ही नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगा। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा, जिससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर और आजमगढ़ के निवासियों को इस एक्सप्रेसवे से सीधा और महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे इन जिलों के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मददगार साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments