गाजियाबाद। जिले के कविनगर थाना इलाके के गोविंदपुरम इलाके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने सास को बाल पकड़कर जमीन पर बुरी तरह घसीटा। आरोप है कि बहू ने सास को पीटा भी। पहले भी वह इस तरह की घटना को अंजाम दे चुकी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। मूल रूप से बुलंदशहर निवासी सतपाल सिंह अपने परिवार सहित गोविंदपुरम में रहते हैं। उनके बेटे अंतरिक्ष गुरुग्राम की सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं। हाल ही में उनके बेटे की शादी आकांक्षा से हुई। वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। वह कुछ दिनों से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। सतपाल सिंह ने बताया कि बहू दिन रात तरह-तरह की बातों को लेकर कलह करती है। 1 जुलाई को भी कहासुनी हुई तो उसने उनकी पत्नी को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। रास्ते में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। फुटेज जब पुलिस ने निकाली तो सच्चाई का पता चला। यह अब तेजी से वायरल हो रही है। सतपाल सिंह ने इस मामले में थाने में शिकायत दी है। इस बारे में एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि छानबीन शुरू की गई है।
0 Comments