आजमगढ़। रविवार को देर शाम श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल, आजमगढ़ के तत्वावधान में द्वितीय श्री श्याम झूलनोत्सव का भव्य आयोजन शहर के रॉयल बैंक्वेट, बेलईसा में पूरे धार्मिक उल्लास व भक्तिभाव से संपन्न हुआ। यह आयोजन श्याम भक्ति की अनुपम छटा और श्रद्धालुओं की भावनाओं से सराबोर रहा।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस बार का आयोजन विशेष रूप से द्वितीय झूलनोत्सव के रूप में मनाया गया। कोलकाता से आए भजन सम्राट शुभम रूपम जी ने अपने सुमधुर भजनों से श्याम प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। बाबा श्याम के दरबार का अलौकिक निर्माण कोलकाता से पधारे अजीत माली ने किया, वहीं श्रृंगार की भव्यता में चार चांद लगाए दिल्ली से आए कपिल जी ने।
कोलकाता के शिल्पी अजीत माली ने जो दरबार सजाया वह किसी खाटू धाम से कम प्रतीत नहीं हो रहा था। बाबा श्याम के साथ राधारानी, श्री श्रीनाथजी एवं लड्डू गोपाल जी का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया। दिल्ली से आए श्रृंगार विशेषज्ञ कपिल जी ने बाबा का ऐसा दिव्य रूप सजाया कि श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, बजरंगबली और माता रानी के आह्वान के साथ हुई, जिसे स्थानीय भजन गायक सुमित गोयल, रवि अग्रवाल एवं मानस गोयल ने प्रस्तुत किया। जैसे ही शुभम रूपम जी ने मंच संभाला, पूरे हाल में श्याम भजनों की गूंज और श्रद्धालुओं की तालियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे स्वयं बाबा श्याम आजमगढ़ की पावन भूमि पर विराजमान हो गए हों।
भजन जैसे ही शुरू हुए, ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ की धुन पर श्याम प्रेमियों की भक्ति की बाढ़ आ गई। महिला-पुरुष श्रद्धालु झूमते रहे, गाते रहे, और आंखों से अश्रुधारा बहाते रहे। बाबा से बातें करते हुए कई भक्त भाव-विभोर हो गए और एक आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह अनुभव करने लगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में बाबा श्याम की महाआरती की गई, जिसमें सभी श्याम प्रेमियों ने दीप जलाकर सहभागिता निभाई। इसके पश्चात श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की ओर से भव्य प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया।
अतुल अग्रवाल (मुन्ना बाबू), ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित गोयल, राजेश अग्रवाल, संतोष गर्ग, डेविड अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गगन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमन गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, राहुल गोयल, प्रतीक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, शालू अग्रवाल, सर्वाेत्तम गोयल, आशुतोष अग्रवाल, अभिलाष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, दिवस अग्रवाल, सीतू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, शानू अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रवि अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, संघ के जिला प्रचारक रमाकांत, भाजपा नेता जयनाथ सिंह अंत में मंडल की ओर से सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों, आयोजकों एवं आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया गया और यह संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार के भव्य आयोजनों से बाबा श्याम की भक्ति को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
0 Comments