लखनऊ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वन महोत्सव-2025 को प्रदेशव्यापी जन आंदोलन का स्वरूप देने की घोषणा की है। योगी सरकार ने ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज यानी 9 जुलाई को एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से एक पौधा लगाने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की है। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधा रोपण करेंगी। सीएम योगी के निर्देश पर सभी मंत्री जनपदों में रहकर पौधरोपण करेंगे। इस खास मौके पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ को सशक्त बनाने के उद्देश्घ्य से यूपी सरकार यह अभियान चला रही है। इसकी शुरुआत आज 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से होगी। यूपी में इस अभियान की शुरुआत सीएम योगी खुद करेंगे। सीएम योगी आज सुबह रामनगरी अयोध्घ्या पहुंचेंगे। सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर से लगभग 7 किमी दूर दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में फॉरेस्ट सिटी योजना के तहत त्रिवेणी वन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधा रोपेंगे। इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी अयोध्या में लगभग 2 घंटे रहेंगे। सुबह 11.35 पर वे अयोध्या से लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शासन का निर्देश है कि ग्रीन जोन ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए, जिस तरह अयोध्या में सोलर सिटी की स्थापना की गई है। अयोध्या में सोलर सिटी स्थापित करने के बाद अब फॉरेस्ट सिटी स्थापित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके बाद सीएम योगी आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां मुबारकपुर क्षेत्र में सठियांव के केरमा गांव में 12 हजार पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार अयोध्या से 11.35 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ जिले के सठियांव के केरमा गांव में हेलीपैड पर दोपहर 12 बजे आगमन होगा। इसके बाद कार द्वारा 12.10 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे अभियान के चिन्हित लाभार्थियों को सहजन का पौधा देंगे, जिसमें स्कूल के बच्चे और बच्चियों भी सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की यूपीडा के अगल-बगल साइड पर 12 हजार पौधा रोपण होना है। जहां एक तरफ 9 हजार आम जनता द्वारा वृक्षारोपण होगा तथा दूसरी तरफ 3 हजार वृक्षारोपण एक साथ लोग जहां मंत्री, जनप्रतिनिधि, पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ एवं अन्य अधिकारी तथा बच्चों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम के बाद बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और गोरखपुर की तरफ रवाना होंगे।
आज़मगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल को 4 सुपर जोनल व 14 जोन इसके अलावा 33 सेक्टर में डिवाइड किया गया है। 4 एडिशनल एसपी 14 क्षेत्राधिकार, 22 थाना प्रभारी, 26 इंस्पेक्टर, 250 सबइंस्पेक्टर व करीब 1150 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, ट्रैफिक की पुलिस तथा 4 पीएससी की कंपनी लगाई गई हैं। सभी जगह बैरीकेटिंग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है, तैयारियां पूरी कर ली गई है।
0 Comments