आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी विकास पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव का निवासी है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि तीन जुलाई को दावनपारा गांव निवासी संजय ने थाने पर तहरीर दी कि उसकी पत्नी अमरावती (30) की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई है। तहरीर में विकास समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चार जुलाई को शाम 6.10 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन हमीरपुर तिराहे के पास से आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विकास ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि वह और अमरावती एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन हाल के दिनों में बातचीत बंद हो गई थी। घटना के दिन अमरावती ने झगड़े के दौरान उसे मारा, जिससे गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और मौके से भाग हो गया। गिरफ्तारी के बाद विकास की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम खंडौरा स्थित सर्विस लेन के पास झाड़ियों से कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल बरामद किया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments