मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इस्लाम अपनाने वाले 12 लोग वापस हिंदू धर्म में लौटे। विश्व हिंदू रक्षा परिषद की अगुवाई में गोमती नगर के शिव मंदिर में इन 12 लोगों को बुलाकर 'घर वापसी' कराई गई। इस दौरान इनको त्रिपुंड लगाया गया, भगवा वस्त्र पहनाया गया और फिर वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन कराया गया। पूरे विधि-विधान से इनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। जिन 12 लोगों ने इस्लाम अपनाया था, उनमें किसी को लव जिहाद में फंसाकर धर्मांतरण कराया गया था, किसी को पैसों का लालच दिया गया था, तो किसी को विदेश में नौकरी का झांसा दिया गया था। ब्लैकमेलिंग से तंग ये लोग विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों के संपर्क में आये। जिसके बाद आज इनकी 'घर वापसी' हुई।
औरैया की मांडवी शर्मा को जैनब बनाया गया था।पिता की शराब पीने की लत को 'पीर बाबा' से छुड़वाने के नाम पर मेराज अंसारी घर में रूद्र शर्मा बनाकर आने लगा। मेराज ने अपना नाम छिपाकर मांडवी से दोस्ती की उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसको जैनब नाम देकर उससे निकाह कर लिया और उससे इस्लाम कुबूल करवा लिया। इस्लाम कबूल करते ही मांडवी के ऊपर यातना और पाबंदियों का दौर शुरू हो गया। किसी तरीके से 3 महीने बाद मांडवी भाग कर अपने माता-पिता के पास पहुंची। मगर पीछा करते हुए मेराज अंसारी उर्फ रूद्र शर्मा भी घर पहुंच गया। बेटी की अश्लील वीडियो माता-पिता को दिखाकर पूरे परिवार धमकी देने लगा। जिसके चलते दोनों में मारपीट हो गई। बाद में मेराज उर्फ रूद्र की मौत हो गई।
सिर पर जालीदार टोपी हटाकर शिव मंदिर में हिंदू बन रहे सहारनपुर के शहाबुद्दीन के घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। हर किसी से मदद मांगी पर किसी ने सहायता नहीं किया। अब सहाबुद्दीन को उम्मीद है हिंदू बन जाएगा तो शायद उसकी फरियाद सुनी जाये। मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू बन रहे शहाबुद्दीन का कहना है ऐसे खोखले और दिखावे वाले धर्म का क्या करें जो अपने ही लोगों को परेशान करता हो। लखनऊ की रहने वाली एक और पीड़िता का भी यही दर्द है। उसे भी लव जिहाद का शिकार बनाया गया। इन सभी को विश्व हिंदू रक्षा परिषद हिंदू धर्म में शामिल करवा रहा है। इस दौरान पुलिस का पहरा रहा।इस संदर्भ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारा अभियान बहुत सूक्ष्म स्तर पर है। हजारों हिन्दू परिवार इस दंश के शिकार हुये हैं। जल्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में घर वापसी का ऐलान करेंगे। धोखेबाजों को पुलिस जेल भेज रही है, या वह उत्तर प्रदेश से स्वतः पलायन कर ले रहे हैं। हमारे संगठन की सक्रियता से देश भर के जिहादियों की चूलें हिल गयी हैं।जो पीड़ित परिवार हमारे पास आता है उन्हें हम हर कानूनी सहायता प्रदान करते हैं।
0 Comments