लखनऊ। प्रदेश के प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े अधिवक्ता को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अपने घर से कोर्ट की तरफ जा रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावर बाइक से आए और उन पर फायरिंग कर दी। ऐसे में वह जमीन पर लगभग 20 मिनट तक पड़े रहे। बताया जा रहा है कि मामला आपसी जमीनी विवाद का है। ऐसे में उन्हें जल्दी से स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज अभी चल रहा है। घायल अधिवक्ता मानसिंह को जब अस्पताल में भर्ती किया गया, तब उन्हें चार यूनिट ब्लड की बहुत आवश्यकता थी। लेकिन परिवार के लोग समय से न पहुंचने के कारण पुलिस के चार जवानों ने चार यूनिट ब्लड देकर अधिवक्ता मानसिंह की जान बचाई। जिसमें कि एडिशनल डीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा के ड्राइवर राजेश मौर्य, सागर पोरवाल, आलोक सिंह यादव और आशुतोष सिंह सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक यूनिट ब्लड देकर अधिवक्ता मानसिंह की जान बचाई। बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन को लेकर अधिवक्ता मानसिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। अधिवक्ता मानसिंह ने अपने पड़ोसी अनिल यादव का भी नाम लिया है। अधिवक्ता मानसिंह जब 20 मिनट तक जमीन पर पड़े रहे तो लोगों ने उनसे पूछा कि आपको किसने गोली मारी तो उन्होंने अनिल यादव का नाम लिया। पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है और अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। अधिवक्ता को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि समय से उपचार मिलने के कारण कोई जनहानि नहीं हुईं। पुलिस ने मामले में अधिवक्ता का बयान दर्ज कर लिया है। उन्होंने इस गोलीबारी में अपने पड़ोसी अनिल यादव का नाम लिया है। पुलिस अब मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।
0 Comments