लखनऊ। प्रदेश के गोरखपुर में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी बहन को गोली मार दी। फिर खुद को भी गोली मार ली है। प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने से मना किया था। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तीनों का इलाज चल रहा है, यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके की है। गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका और उसकी बहन को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिससे तीनों गंभीर रूप से एक घायल हो गए। प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने से इनकार कर दिया था। प्रेमी ने एक तरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया है। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे प्रेमी नाराज था। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपी मनदीप आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। वह प्रेमिका के घर दोपहर करीब 1 बजे पहुंचा और प्रेमिका पूजा से बातचीत करने लगा। जब पूजा ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया तो गुस्से में मनदीप ने तमंचा निकाल कर दो गोली चला दी। पहली गोली उसके पेट में लगी और दूसरी उसके सीने में, जिससे वह गिरकर तड़पने लगी। बीच बचाव करने आई पूजा की बहन नैंसी को भी मनदीप ने गोली मार दी। जिससे वह भी घायल हो गई। उसके बाद मनदीप कमरे से बाहर निकाला और दरवाजे पर जाकर खुद को भी सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रही पूजा की मां आई और इस घटना को देखकर चिल्लाने लगी। जिससे आसपास के लोग जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई। वहीं तीनों घायलों को अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में तीनों का इलाज चल रहा है। जिस समय यह घटना हुई उस समय पूजा का भाई बीए सेकंड ईयर की परीक्षा देने गया था। परिवार के लोगों की माने तो 8 मई को पूजा की इंगेजमेंट थी। युवती के पिता कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात थे। कोरोना कॉल में उनकी मौत हो गई। मृतकाश्रित में भाई अमन यादव को नौकरी मिल गई। आरोपी मनदीप पूजा के मौसी के जेठ का लड़का है। वहीं इस मामले में गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैंट थाना में दोनों बहनों पर गोली मारने के बाद खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी मनदीप को भी गोली लगी है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments