पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां का दबाया गला, फिर युवक ने कांच से गला रेता...जज को बताई पूरी बात!


लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में मां की बेरहमी से हत्या करने वाली किशोरी व उसके नाबालिग प्रेमी को सोमवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। दोनों ने बड़ी ही बेरहमी से महिला की हत्या की थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सोमवार को दोनों को जेजे बोर्ड के सामने पेश किया और फिर वहां से दोनों का बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पूछताछ में सामने आया है कि शनिवार देर रात किशोरी ने फोन कर प्रेमी को घर बुलाया। उस वक्त महिला कमरे में सो रही थीं। दोनों साथ मिलकर महिला का गला दबा दिया। महिला के बेसुध होने पर किशोरी ने मां के दोनों हाथ पकड़ लिए। इसके बाद उसके प्रेमी ने आईने के कांच से उनका गला रेत दिया। गले की नस कटने से महिला का खून बह गया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद जब दोनों को इत्मीनान हो गया कि महिला की सांस थम चुकी है तो आरोपी किशोर चुपचाप वहां से चला गया। प्रेमी के जाने के बाद किशोरी ने मोहल्ले वालों को मां की हत्या के बारे में बताया और मामा को भी फोन किया था।
चिनहट इलाके में शनिवार देर रात 16 साल की किशोरी ने नाबालिग 17 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर मां को गला दबाया और फिर आईने के कांच से गला रेत कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने लूट व दुष्कर्म का रूप देने के लिए उनके शरीर के कपड़े हटा दिए और कमरे का कुछ सामान बिखरा दिए थे। वारदात के बाद प्रेमी भाग गया था। किशोरी ने मोहल्ले वालों व मामा को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए उनकी बेटी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया था। पुलिस का दावा है कि मां बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करती थी और इसी से नाराज होकर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

Post a Comment

0 Comments