लखनऊ। प्रदेश के खुर्जा स्थित कोतवाली क्षेत्र के मुरारी नगर में महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर रविवार को दो वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें एक 39 सेकेंड की वीडियो में कुछ युवक आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो के आगे बढ़ने पर महिलाओं के बीच मारपीट होती दिख रही हैं। इसमें एक युवक टूटी हुई दीवार को कूंदकर भागता हुआ दिख रहा है। जिसे एक महिला रोकने का प्रयास करती है। साथ ही अन्य महिला को पीट रही है। वहीं, दूसरा वीडियो 23 सेकेंट का वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं मारपीट करती दिख रहीं हैं। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में एक पक्ष के मोनू कुमार निवासी मुरारी नगर ने पुलिस को तहरीर दी है। मोनू का कहना है कि उनकी बहन रेखा का एक महिला से दुकान का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। रविवार की शाम उक्त महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ उनकी दुकान में गालियां देते हुए आ गई। दूसरे पक्ष से भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments