IAS बनकर अनामिका, किशन और सोहम ने बढ़ाया आजमगढ़ का मान... बताया सफलता का मूल मंत्र!


आजमगढ़।
जनपद के बिलरियागंज विकासखंड के निवासी किशन कुमार गुप्ता, पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता, ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, दोस्तों और पूरे समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। किशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल, आजमगढ़ से यूपी बोर्ड (इंग्लिश मीडियम) के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक पूरी की। 2015 में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद, उन्होंने 2016 में एनएसआईटी, दिल्ली से बीटेक में दाखिला लिया और 2020 में डिग्री हासिल की। इसके बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले और दूसरे प्रयास में असफलता मिली, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन के साथ तीसरे प्रयास में उन्होंने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपने को साकार किया। वर्तमान में दिल्ली में मौजूद किशन ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा, देश की सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ।। किशन के पिता दिलीप कुमार गुप्ता एक इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं। किशन दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े हैं। उनके छोटे भाई राहुल गुप्ता स्नातक के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जबकि बहन कविता गुप्ता बीएससी और बीएड पूरी कर तैयारी में जुटी हैं। किशन की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और समाज के लोग बधाई दे रहे हैं। उनके मृदुभाषी और मेधावी स्वभाव की सभी सराहना कर रहे हैं। किशन की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है। 
इसी क्रम में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर की छात्रा अनामिका पांडेय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 579वीं रैंक हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। अनामिका के पिता ओमप्रकाश पांडेय पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। अंबेडकर नगर में एक हादसे में घायल होने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। उनकी मां सीमा पांडेय गृहणी हैं। गाजीपुर के मूल निवासी ओमप्रकाश ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आजमगढ़ को चुना। अनामिका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, उनके एक छोटे भाई और एक छोटी बहन हैं। अनामिका की प्रारंभिक शिक्षा हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में हुई, जहां उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। 2016 में 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बिना किसी गैप के मथुरा की जीएलए प्राइवेट यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 2020 में बीटेक पूरा करने के बाद अनामिका ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। सितंबर 2021 में वह दिल्ली गईं और कोचिंग जॉइन की, हालांकि तैयारी के दौरान उनका आजमगढ़ आना-जाना लगा रहा। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स पास किया, लेकिन मेन्स में चयन नहीं हुआ। तीसरे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई और अंततः फाइनल सिलेक्शन के साथ उन्होंने अपने सपने को साकार किया।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के पुत्र सोहम ने सिविल सेवा में चौथे प्रयास में सफलता हासिल की है। सिविल सेवा में 235 वीं रैंक हासिल करने वाले सोहम ने बताया कि मेरा सपना एमबीए करने का था। यूपी कैडर में वर्तमान में एडीजी के पद पर कार्यरत एस के भगत सर के मार्गदर्शन ने सिविल सेवा की तरफ रुख मोड़ दिया। इसके बाद से सिविल सेवा की तैयारी में जुट गया। 2017 में दिल्घ्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले सोहम ने दिल्घ्ली के हिंदू कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया। इसी दौरान कोरोना का संक्रमण हो गया। पर घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। इससे पूर्व सोहम ने सिविल सेवा में तीन अटेम्प्ट दिए थे। चौथे अटेम्प्ट में सोहन को यह सफलता मिली है। जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बेटे ने घर में ही स्टडी करके सिविल सेवा की तैयारी की। बेटा घर में ही ऑनलाइन तैयारी करता था। वही बेटे की सफलता से माता-पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments