मनोज श्रीवास्तव/ लखनऊ। गाजियाबाद की पुलिस ने कृष्णा देवी हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कृष्णा देवी के हत्या के आरोप में उसके पूर्व प्रेमी इमरान उर्फ सोनू (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका स्थित इलायचीपुर क्षेत्र से सामने आया था। यहां एक मकान में कृष्णा देवी का शव पड़ा मिला था। अब इस मामले में आरोपी इमरान को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि इरमान अपनी पूर्व प्रेमिका कृष्णा देवी की हत्या करने के बाद रात भर शव के साथ कमरे में ही रहा। उसने शव के ऊपर कंबल डाल दिया और रातभर शव के साथ ही रात गुजारी। सुबह होने पर वह गेट का ताला लगाकर वहां से भाग निकला।मृतका नई दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी। इमरान से उसका संबंध था। मगर अब इमरान उसके साथ निकाह का प्रेशर बना रहा था। महिला के पति की मौत हो चुकी थी और इमरान का भी उसकी पत्नी के साथ तलाक हो चुका था। इमरान महिला की नाबालिग बेटी पर भी अपनी गंदी नजर रखता था। इसी बात को लेकर इमरान और कृष्णा में बहस हुई थी और इमरान ने कृष्णा की गला दबाकर हत्या कर डाली। पुलिस पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया है कि उसकी पूर्व प्रेमिका के कई संबंध थे।ऐसे में उसने 22 तारीख को उसकी हत्या कर दी। बता दें कि इमरान पेशे से पेंटर है। इमरान और कृष्णा की मुलाकात दिल्ली में मिड डे मील के वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई थी। बता दें कि मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच के बाद आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इमरान का पुराना इतिहास भी खंगाल रही है।"
0 Comments