लखनऊ। प्रदेश के नोएडा में एक पुलिस कांस्टेबल का फिल्मी अंदाज में मारपीट करने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल अपनी वर्दी उतारकर बीच सड़क पर मारपीट कर रहा है। इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी कांस्टेबल पर कार्रवाई की है
आरोपी कांस्टेबल बख्तियारपुर के ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। इसी बीच उसका वहां मौजूद लगों से विवाद हो गया।
वीडियो में पुलिस वर्दी की शर्ट उतारकर कांस्टेबल लोगों से मारपीट कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने उसे सस्पेंड कर दिया है। आरोपी कांस्टेबल का नाम सनी कुमार बताया जा रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। सेक्टर-126 पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। ढाबे के पास कुछ लोग बैठे हुए थे। उसी बीच कांस्टेबल सनी कुमार पुलिस की वर्दी में ढाबे पर खाना खाने पहुंचा। उसने वहां बैठे लोगों से बैठने का कारण पूछा, जिससे विवाद हो गया. इसी बीच वहां बैठे लोगों में से किसी ने कांस्टेबल से वर्दी की धौंस दिखाने की बात कही। इसी बात पर कांस्टेबल ने अपने जिस्म पर पहनी खाकी शर्ट उतरा दी और फिल्मी स्टाइल में मारपीट करने लगा
इस बीच उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें भी एक ओर झटक दिया। इस बीच दूसरे पक्ष के लोग उसकी वीडियो बनाने लगे
इस मामले की तीन वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नोएडा पुलिस को जब यह वीडियो मिले, तो उसपर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारी ने कांस्टेबल सनी कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं, बाकी अरविन्द, मनीष और सोनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments