वित्तीय अनियमितता का आरोप, कॉलेज की चाभियां लेकर फरार हुई प्रिंसिपल...रद्द करनी पड़ी बच्चों की परीक्षा


लखनऊ। बरेली जिले के केपीआरसी कला केंद्र इंटर कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के चलते प्रिंसिपल ममता कुमारी को उनके पद से हटा दिया गया। जांच में उनके खिलाफ दो लाख रुपये के गबन का मामला प्रमाणित पाया गया था। हालांकि कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब बर्खास्तगी के बाद ममता कुमारी कॉलेज की महत्वपूर्ण चाबियाँ लेकर फरार हो गई। ऐसे में वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया।
केपीआरसी इंटर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल ममता कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कॉलेज के फंड से दो लाख रुपये का गबन किया। शिक्षा विभाग के सामने मामला आने पर जांच शुरू की गई, जिसमें आरोप सही पाया गया। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पहले उन्हें निलंबित किया और बाद में उनकी सेवाएं पूरी तरह समाप्त कर दीं। 1 फरवरी को कॉलेज प्रबंधन समिति ने आधिकारिक रूप से ममता कुमारी को पद से हटा दिया और उनके स्थान पर दीपा शर्मा को नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया।
बर्खास्तगी के बाद ममता कुमारी कॉलेज के ऑफिस और अलमारियों की चाबियाँ लेकर गायब हो गईं। इससे कॉलेज प्रशासन के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई क्योंकि परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज और अन्य जरूरी रिकॉर्ड उनके पास ही थे। ऐसे में चाबियाँ न मिलने की वजह से परीक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन और प्रबंधन समिति ने डीएम और एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय प्रशासन की इस निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। अभी तक न तो ताले तोड़कर कॉलेज का कब्जा लिया गया है और न ही ममता कुमारी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही हुई है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द कॉलेज के ताले तुड़वाए, जिससे परीक्षा हो सके।

Post a Comment

0 Comments