लव जिहाद के आरोप में युवक को जमकर पीटा...युवती को लेकर शपथ पत्र बननाने पहुंचा था कोर्ट!


सिंगरौली।
एक युवक एक युवती को लेकर कोर्ट पहुंचा। जहां पहचान उजागर होने पर वकीलों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर युवक की पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने युवक और युवती को लेकर थाने चली गई। दोनो शपथ पत्र बनवाने न्यायालय परिसर पहुंचे थे। शुक्रवार को वकील हड़ताल पर थे, वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे। इसी बीच एक मुस्लिम युवक एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक अधिवक्ता के चेंबर में जा पहुंचा। युवती बुरखे में थी, पूंछताछ के दौरान शक हुआ। शपथ पत्र स्टाम्प पर बनवाने की तैयारी थी, इसी बीच एक अधिवक्ता से उसकी बहस होने लगी। शक होने पर आधार कार्ड मांगा गया जिसके बाद मालूम पड़ा कि युवक मुस्लिम समुदाय से है और युवती हिंदू है। इसके बाद लव जिहाद का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता युवक की धुनाई करने लगे। युवक राकिब खान निवासी अमिलकी थाना गोविंदगढ़ का बताया गया है। युवक की पिटाई की जानकारी किसी ने सीएसपी को दी। तत्काल सीएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को दलबल के साथ रवाना किया। जब तक न्यायालय परिसर पहुंचे तो युवक की पिटाई शुरू थी। आक्रोशित वकीलो से युवक को छुडाकर थाना प्रभारी आनन-फानन एक स्कूटी में ही बैठाकर थाने की ओर भागे इसके पूर्व युवती को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया था। दोनो को बड़े मुश्किल से निकाला गया।

Post a Comment

0 Comments