लखनऊ। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी दिन है। इससे पहले हर कोई महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। महाकुंभ में रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई बार महाकुंभ को लेकर गलत जानकारियां फैलाई गईं। सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों को शेयर किया गया। अब गलत जानकारी फैलाने वालों पर एक्शन लिया गया है। महाकुंभ को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि “मिसलीडिंग कंटेंट” शेयर करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जो महाकुंभ को लेकर गलत जानकारी शेयर कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। खासकर त्रिवेणी संगम में महिला तीर्थयात्रियों के स्नान करते हुए वीडियो शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी और सख्त कर दी गई है। इस बीच महाकुंभ के अंतिम दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना हैं। क्योंकि भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए आ सकते हैं। इसी को देखते हुए डीआईजी कृष्णा ने कहा कि इसके लिए ‘पूरी व्यवस्था’ कर ली गई है। डीआईजी कृष्णा ने कहा, “महाकुंभ क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए कोशिशें की जाएंगी। सभी व्यवस्थाएं ठीक ढंग से चलनी चाहिए। भीड़ चाहे जितनी भी हो, हम पूरी तरह तैयार हैं।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का मिलन केंद्र) में अब तक 62 करोड़ तीर्थयात्री आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रदेश सरकार के सूचना विभाग ने बताया कि रविवार को करीब 87 लाख लोगों ने महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया।
0 Comments