योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान...महाकुंभ में भगदड़ को लेकर कहीं बड़ी बात!


लखनऊ। महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने विवादित बयान दिया है। निषाद ने कहा है कि इतनी बड़ी भीड़ में छोटी-छोटी घटनाएं हो जाती है। लोगों को महाकुंभ में जहां जगह मिल रही है, वहीं पर स्नान कर लेना चाहिए. निषाद ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है। मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ में भीड़ जुटी थी। बुधवार तड़के 1.30 बजे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 24 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, यूपी सरकार ने अब तक आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। इसी बीच हरदोई में जब पत्रकारों ने निषाद से इसको लेकर सवाल पूछा तो निषाद ने पूरी घटना को छोटी-मोटी घटना कह दिया। संजय निषाद ने यहां पर कहा- इतने बड़े प्रबंधन और इतनी बड़ी भीड़ में छोटी मोटी घटनाएं हो जाती है। लोगों को जहां जगह मिले वहां स्नान कर लेना चाहिए ज्यादा अफवाह में नहीं पड़ना चाहिए। निषाद ने आगे कहा कि किन परिस्थितियों में घटना हुई वह अलग है, लेकिन आगे हम लोग चाहते हैं की शांति रहे और जहां मौका मिले जहां घाट हो उसी जगह पर लोग स्नान करें उन्होंने कहा यह हमारी अपील है। संजय निषाद ने कहा कि दुखद घटना है और मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले में एक्टिव हैं। वे देख रहे हैं और तुरंत मामले को कंट्रोल कर रहे हैं। अखिलेश यादव के महाकुंभ पर दिए बयान पर बोलते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है उसे पर उन्हें टिप्पणी नहीं करना है। निषाद के मुताबिक महाकुंभ में जो प्रबंध है और जितनी भीड़ है। दुनिया में शायद इतना बड़ा प्रबंध इतनी बड़ी भीड़ दुनिया में कहीं नहीं होगी। जहां इतना बड़ा प्रबंध हो इतनी बड़ी भीड़ हो छोटी-मोटी कहीं ना कहीं कोई घटना हो जाती है। यह घटना हमारे लिए दुखद है और मैं चाहता हूं कि आगे ना हो इसके लिए हम लोग और पूरी की पूरी सरकार मुस्तैद है।

Post a Comment

0 Comments