कांग्रेस सांसद के खिलाफ रेप का केस दर्ज...शादी और राजनीतिक में करियर बनाने का दिया था झांसा!


लखनऊ। प्रदेश के सीतापुर में कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि सांसद राकेश राठौर पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा व राजनैतिक कैरियर की सहायता देने के नाम पर यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई है। यह भी बताया कि आरोपी उसे लगातार धमकियां भी दे रहा है।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक साबूत भी एकत्र किए हैं। वहीं पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया है। शहर कोतवाल अनूप शुक्ल ने बताया कि अन्य साबूत करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अग्रिम विधिक कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। पुलिस द्वारा पीड़िता को उचित सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है। इस मामले में सांसद से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सांसद राकेश राठौर का फोन स्विच ऑफ जा रहा है।
महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात 2018 में तत्कालिक बीजेपी विधायक राकेश राठौर से हुई थी। मुलाकात के दौरान राकेश राठौर ने अपने संरक्षण में राजनैतिक भागीदारी व राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव पीड़िता के सामने रखा था। पीड़िता ने आरोपी का प्रस्ताव व संरक्षण स्वीकार कर राजनैतिक क्रिया-कलापों में भाग लेना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद सांसद ने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर, जिसके सांसद राकेश राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, का महिला को जिलाध्यक्ष बनाकर पीड़िता से काफी निकटता बढ़ा ली थी।
मार्च 2020 की दोपहर लगभग एक बजे आरोपी के बुलाने पर जब पीड़िता उसके घर गई तो आरोपी ने उसे घर में बंद करके दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राकेश राठौर ने राजनैतिक प्रभाव का दम भरते हुए पीड़िता को भावनात्मक ब्लैकमेल किया और अपनी पत्नी से तलाक देकर पीड़िता को अपना जीवन साथी बनाकर राजनैतिक उन्नति कराने का झूठा वादा भी किया। इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता लोकलज्जा के कारण चुप रही।

Post a Comment

0 Comments