लखनऊ। प्रदेश के मेरठ में एक बैंककर्मी को स्पा सेंटर जाकर मालिश करवाना महंगा पड़ गया। वो गया तो मालिश करवाने था। लेकिन यहां उसके साथ क्या होने वाला था, इससे वो अंजान था। जैसे ही वो मालिश करवाकर घर लौटा तो उसे एक फोन कॉल आया। यह कॉल था स्पा सेंटर की संचालिका का। बोली- हमने आपका अश्लील वीडियो बना लिया है। अगर आप चाहते हैं कि ये वायरल न हो तो हमारी बात माननी होगी। यह सुनते ही बैंककर्मी के पैरों तले जमीन खिसक गई। लोक-लाज के कारण वो उसकी बात मानने को तैयार हो गया। स्पा संचालिका उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे ऐंठने लगी। तीन लाख रुपये देने के बावजूद जब ब्लैकमेलिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। महिला बैंककर्मी से और ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही थी। थक हारकर बैंककर्मी ने फिर पुलिस से मदद मांगी।
बैंककर्मी का आरोप है कि वह स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था, जहां कपड़े चेंज करने के दौरान सीक्रेट कैमरे से उसका वीडियो बना लिया गया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया। बैंककर्मी ने बताया कि वह स्पा सेंटर संचालिका को अब तक करीब तीन लाख रुपये दे चुका है। इसके बावजूद उससे लगातार रुपयों की मांग की जा रही है। अब वो पांच लाख रुपये मांग रही है। पीड़ित युवक ने कहा- स्पा सेंटर संचालिका उसे फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने और जान से मारने की धमकी दे रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा- शहर में बिना लाइसेंस के बहुत से स्पा सेंटर संचालित हैं। स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने के भी आरोप लगे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बैंककर्मी ने कहा- मैं उन लोगों के टॉर्चर से परेशान हो गया था। रोज मुझे धमकियां मिल रही थीं। मेरे पास इतने रुपये भी नहीं बचे हैं। बावजूद इसके वो मुझसे पांच लाख की और डिमांड कर रहे थे। मैं चाहता हूं कि मेरे तीन लाख रुपये भी मुझे वापस दिलवाने में पुलिस मदद करे।
0 Comments