पूर्व विधायक के घर से पौने दो करोड़ की चोरी... खिड़की काटकर घुसे चोरों ने नगदी और गहने उड़ाए!


जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव निवासी सपा की पूर्व विधायक मधुबाला पासी के घर रविवार की रात भीषण चोरी हो गई। परिवार के अनुसार डेढ़ करोड़ का गहना और 22 लाख नगद चोर ले गए। पूर्व विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाकर जांच की गई है। मधुबाला भदोही की औराई सीट से सपा की विधायक रही हैं। रविवार की रात घर में केवल उनके ड्राइवर का बेटा नीचे वाले कमरे में सोया था। ऊपर वाले कमरे से चोर खिड़की काटकर घुसे थे। सिधवन निवासी मधुबाला पासी के पति रेल मंत्रालय दिल्ली में निदेशक के पद पर तैनात हैं। सिधवन में एक पेट्रोल पंप भी है। पंप के बगल में ही उनका दोमंजिला मकान है। इसी में मधुबाला रहती हैं। 30 अक्तूबर को वह दिल्ली पति के पास चली गईं। घर पर उनका ड्राइवर था। रविवार की रात उनके चालक का बेटा नीचे वाले तल पर सोया था। चोर रात में दूसरी मंजिल के किचन की खिड़की काटकर अंदर घुस गए। बैग में रखी चाभी निकालकर आलमारी खोल लिया। इसके बाद सारा जेवर और नगदी उठा ले गए। सुबह नीचे सो रहे चालक के बेटे को जानकारी हुई। उसने फौरन अपने पिता को जानकारी दी। पिता ने पूर्व विधायक को बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मधुबाला ने दिल्ली में रहते हुए मौके पर अपने भांजे को भेजा। इंस्पेक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि कुछ रुपए और गहनों की चोरी हुई है। तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments