आजमगढ़ : स्टेज पर मंत्री जी का भाषण, नीचे कार्यकर्ता छलका रहे जाम...ओपी राजभर की जनसभा का विडियो हुआ वायरल!


आजमगढ़। जिले में पहुंचे योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की जनसभा का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन को संबोधित करने आजमगढ़ पहुंचे ओमप्रकाश राजभर जनसभा में मंच से बड़े-बड़े दावे कर रहे थे तभी उनके मंच के नीचे ही कार्यकर्ताओं ने मिनी बार बना लिया। ऐसे में जब तक ओमप्रकाश राजभर मंच से दावे और राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा करते रहे तब तक उनके कार्यकर्ता एक के बाद एक पैग लड़ाते रहे।
मंच के सामने बैठे जनता एक तरफ उनके बड़े-बड़े बयानों को सुन रहे थे। वहीं कुछ कार्यकर्ता मंच के नीचे ही पैग लगाने में व्यस्त थे। हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। लोग एक मंत्री के सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम पहलुओं पर सवाल खड़े होते हैं। इस पूरे मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन अभी तक यह पहचान नहीं हो सकी है कि कौन लोग थे जो मंच के नीचे इस तरीके का काम कर रहे थे।
अतरौलिया विधानसभा के बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पत्रकारों का डिबेट बिना ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए नहीं होता। शायरी पढ़ते हुए कहा कि “खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है।” उन्होंने कहा कि इसका जीता-जागता उदाहरण ओम प्रकाश राजभर हैं। 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा बता तेरी रजा क्या है?
उन्होंने कहा कि “बिन मांगे मोती मिलता है मांगे पर भीख नही मिलती” ये लाइनें मेरा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के गुलाम नहीं हैं हम भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी हैं वह हमारा सहयोग कर रही है हम उसका सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 77 साल बीत चुके हैं लेकिन वंचित शोषित समाज को आज भी केवल वोट के लिए प्रयोग किया जाता है। हम आज उनकी भागीदारी मांगने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। देश का पिछड़ा वर्ग शोषित वंचित सिर्फ लोगों की जेब में वोट बैंक बनकर पड़ा हुआ है। ओमप्रकाश राजभर ने संबोधन में कहा कि चाहे कितनी लड़ाई लड़नी पड़े शिक्षा स्वास्थ्य में हम अपना हक लेकर रहेंगे.शोषित वंचित अपनी पढ़ी-लिखी बहू बेटियों को राजनीति में उतारे और देश की संसद और विधानसभा में नेतृत्व करें।

Post a Comment

0 Comments