जानकारी के मुताबिक मामला हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के बौझार गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल का बताया जा रहा है। स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक मुकेश चौरसिया पर स्कूली छात्राओं ने छेड़छाड़ करने के साथ फोन में अश्लील मैसेज भेजने और वीडियो कॉल कर उन्हें जबरन कपड़े उतारने का दबाब बनाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के परिजनों को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. साथ ही आरोपी अध्यापक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूली छात्राओं का आरोप यह भी है कि आरोपी अध्यापक अक्सर क्लास रूम में भी छात्राओं को गलत तरीके से छूता था। ऐसे जब छात्रा इसका विरोध करती थीं तो उन्हें परीक्षा में कम अंक देने का डर दिखाता था। कुछ छात्रों को वो रात में वीडियो कॉल कर उन्हें कपड़े उतारने का भी दबाब बनाता था, लेकिन इस बार छात्राओं ने अध्यापक की शिकायत अपने घर में बता दी। ऐसे में फिर क्या पूरा गांव स्कूल जा पहुँचा और अध्यापक की जूते चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दी। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। अध्यापक ने कई छात्रों को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजे थे,जिसको परिजनों ने देखने के बाद न केवल अध्यापक की पिटाई कर दी। साथ ही जरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल की माने तो अध्यापक के खिलाफ छेड़खानी और अश्लीलता करने की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments