लखनऊ। भाजपा ने यूपी में संगठन चुनाव की गतिविधियों की गति बढ़ा दी है। खासी मशक्कत के बाद बहुप्रतीक्षित जिला चुनाव अधिकारियों की सूची पार्टी ने बुधवार को देर रात जारी कर दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा प्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में चुनाव अधिकारियों की तैनाती संबंधी सूची जारी की गई है। सूची में पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को वरीयता दी गई है। यह जिला प्रभारी आगामी नौ नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली कार्यशालाओं में भाग लेंगे। इसी माह 15 नवंबर से बूथों के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि संगठन चुनाव के लिए 9 नवंबर को जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं। उन्होंने बताया कि संगठन चुनाव की दृष्टि से बूथ समिति के चुनाव 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 नवंबर के मध्य संपन्न होंगे। बूथ समिति चुनाव के बाद मंडल और जिला संगठन के चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि संगठन चुनाव के सहायक चुनाव अधिकारी मुकुट बिहारी वर्मा-कानपुर क्षेत्र, रंजना उपाध्याय-अवध क्षेत्र, राजेन्द्र तिवारी-काशी क्षेत्र, अनिल चौधरी-पश्चिम क्षेत्र, कमलेश कुमार गोरखपुर क्षेत्र और हरीश कुमार सिंह ब्रज क्षेत्र के संगठन चुनाव का कार्य देखेंगे। जबकि प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह और अरुण कांत त्रिपाठी प्रदेश चुनाव अधिकारी के साथ समन्वय का कार्य करेंगे।
अवध क्षेत्र के चुनाव अधिकारीः लखनऊ महानगर में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, लखनऊ जिला- एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, रायबरेली-राकेश मिश्रा, सीतापुर-नागेंद्र गुप्ता, लखीमपुर-विधायक श्रीराम चौहान, हरदोई-पूर्व महापौर संजीव वालिया, अंबेडकर नगर-जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, बाराबंकी-रमेश सिंह, बलरामपुर-सुशील त्रिपाठी, बहराइच-नरेंद्र सिंह, गोंडा-अशोक सिंह, श्रावस्ती-प्रेमचंद्र मिश्रा, अयोध्या महानगर-विधायक नीलिमा कटियार, अयोध्या जिला-रणजीत सिंह कुशवाहा, उन्नाव-डा. रामबाबू हरित।
पश्चिम क्षेत्र के चुनाव अधिकारीः रामपुर-विधायक अंजुला माहौर, मुरादाबाद महानगर-प्रमोद गुप्ता, मुरादाबाद जिला-देवेश कोरी, शामली-कमलावती सिंह, अमरोहा-एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, बिजनौर-एमएलसी अरुण पाठक, सहारनपुर महानगर-विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, सहारनपुर जिला-राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, मुजफ्फरनगर-पूरनलाल लोधी, मेरठ महानगर-सलिल विश्नोई, मेरठ जिला-पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, गाजियाबाद महानगर-विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, गाजियाबाद जिला-विधायक अनुपमा जायसवाल, हापुड़-दिनेश शर्मा, नोएडा महानगर-विनोद कुमार सोनकर, गौतमबुद्ध नगर-एमएलसी विजय शिवहरे, बागपत-एमएलसी संतोष सिंह, संभल-पुष्कर मिश्रा, बुलंदशहर-विधायक महेश गुप्ता।
बृज क्षेत्र के चुनाव अधिकारीः आगरा महानगर-एमएलसी मोहित बेनीवाल, आगरा जिला-ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मथुरा जिला-नवाब सिंह नागर, मथुरा महानगर-विमल शर्मा, फिरोजाबाद महानगर-एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी, फिरोजाबाद जिला-विधायक आशीष सिंह आशू, एटा-जमुना कुशवाहा, अलीगढ़ जिला-सत्यपाल सैनी, अलीगढ़ महानगर-विधायक राजीव गुंबर, हाथरस-सतीश शर्मा, मैनपुरी-श्रीचंद शर्मा, कासगंज-देवेंद्र सिंह चौधरी, बरेली महानगर-अध्यक्ष यूपी सिडको वाईपी सिंह, बरेली जिला-विधायक ज्ञान तिवारी, आंवला-विधायक राम रतन कुशवाहा, शाहजहांपुर जिला-प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन सिंह, शाहजहांपुर महानगर-एमएलसी विजय बहादुर पाठक, पीलीभीत-एमएलसी-गोपाल अनजान, बदायूं-पूर्व मंत्री सुरेश राणा।
कानपुर क्षेत्र के चुनाव अधिकारीः कानपुर महानगर उत्तर-संगम लाल गुप्ता, कानपुर महानगर दक्षिण-कांता कर्दम, कानपुर देहात-डा. सतीश चंद्र द्विवेदी, कानपुर ग्रामीण-जयप्रकाश निषाद, इटावा-वीरेंद्र तिवारी, कन्नौज-कामेश्वर सिंह, फर्रुखाबाद-सुमन चतुर्वेदी, फतेहपुर-विधायक रितेश गुप्ता, औरैया-सुधीर हलवासिया, झांसी महानगर-विद्यासागर सोनकर, झांसी जिला-एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, बांदा-वाल्मीकि त्रिपाठी, महोबा-रामनिवास यादव, चित्रकूट-कौशलेंद्र पटेल, हमीरपुर-विधायक पीएन पाठक, जालौन-विधायक सुभाष त्रिपाठी, ललितपुर-रामचंद्र मिश्रा।
काशी क्षेत्रः वाराणसी महानगर-विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, वाराणसी जिला-एमएलसी अशोक कटारिया, गाजीपुर-राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, प्रतापगढ़-अर्चना मिश्रा, भदोही-दिनेश राय, जौनपुर-त्रयंबक त्रिपाठी, मछलीशहर-रघुनंदन चौरसिया, सुल्तानपुर-एमएलसी मानवेंद्र सिंह, अमेठी-अवधेश पांडेय, प्रयागराज यमुनापार-हरिचरण कुशवाहा, प्रयागराज महानगर-रामशंकर कठेरिया, प्रयागराज गंगापार-विनोद राय, चंदौली-जनार्दन प्रसाद गुप्ता, कौशांबी-शिवशंकर सिंह, मीरजापुर-ब्रज बहादुर भारद्वाज, सोनभद्र-अवधेश श्रीवास्तव।
गोरखपुर क्षेत्रः गोरखपुर महानगर-सुरेश चंद्र तिवारी, गोरखपुर जिला-केदार नाथ सिंह, संतकबीर नगर-सौरभ मिश्र नीरज, बस्ती-शंकर लाल लोधी, सिद्धार्थनगर-पद्मसेन चौधरी, महराजगंज-ओंकार केशरी, देवरिया-बालेंदु मणि त्रिपाठी, कुशीनगर-डा. रंजन शर्मा, आजमगढ़-एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, लालगंज-सुरेंद्र सिंह, मऊ-रामतेज पांडेय और बलिया में महेश चंद श्रीवास्तव को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
0 Comments