बंद कमरे में महिला के साथ था अधेड़...दबंगों ने बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटा, फिर जिंदा जलाया!


लखनऊ। हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मौहर गांव के एक अधेड़ को बांदा जनपद के पैलानी थानाक्षेत्र में 16 अक्टूबर को मारने-पीटने के बाद जिंदा जला दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को कानपुर में मौत हो गई। इस घटना के दो वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसमें इस अधेड़ शख्स को बंद कमरे का ताला खोलकर महिला के साथ बाहर निकालकर बेरहमी से पीटते हुए दिखाया जा रहा है।
मृतक की पत्नी ने पैलानी कोतवाली में तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने तहरीर मिलने से इनकार करते हुए कहा कि मामला उसके संज्ञान में है। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मौहर गांव निवासी विमला निषाद ने बताया कि 16 अक्टूबर को उसका पति रामबालक निषाद जनपद बांदा के पैलानी थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत सांड़ी के करिंदा डेरा गया हुआ था। जहां उसका रिश्तेदार श्रीराम आदि से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। पत्नी का आरोप है कि श्रीराम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके पति को बुरी तरह से मारापीटा और फिर जिंदा जला दिया। सूचना मिलने पर वह घटना स्थल पहुंची थी पति को इलाज के लिए हैलट कानपुर ले गई थी, जहां 24 अक्टूबर को पति की मौत हो गई। कल 25 अक्टूबर को कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सीधे पैलानी थाना पहुंची थी। उसने तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। विमला ने श्रीराम सहित छह लोगों पर पति को मारने-पीटने और जलाने का आरोप लगाया है। रामबालक को जलाने से पूर्व बेरहमी से पीटा गया था। 
इस घटना के दो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। 4 मिनट 25 सेकेंड के वीडियो में एक कमरे का ताला बाहर से खोलते हुए लोग दिख रहे हैं। ताला खोलने के बाद ही उक्त लोग लाठी-डंडे लेकर कमरे में घुस जाते हैं और एक शख्स जो रामबालक बताया गया है, उसे मारते-पीटते हुए बाहर निकाल लाते हैं। रामबालक कमरे में एक महिला के साथ था। हमलावरों में महिला का पति और पुत्र भी हैं। रामबालक को लाठी-डंडे के साथ ही बांका से हमलाकर घायल कर दिया जाता है। उसके कपड़े उतार दिए जाते हैं। साथ पकड़ी गई महिला को भी जमकर पीटा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments