UP राज्यमंत्री के घर से सोना-हीरे और कैश चोरी...चांदी की चप्पल से लेकर पुराने सिक्कों तक सब साफ!



लखनऊ। प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठा.रघुराज सिंह के अलीगढ़ स्थित घर में चोरों ने सैंध लगा दी। उनके घर से पिछले कुछ दिनों में लाखों रुपये कीमत के जेवरात-नगदी आदि सामान चोरी हुआ है। जिसकी जानकारी अब आकर परिवार को हुई। चोरी का आरोप घर के नौकर पर है। रघुराज सिंह के पूर्व पार्षद पुत्र ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुकदमा दर्ज कराते हुए आईटीआई रोड गभाना हाउस निवासी ठा.रघुराज सिंह के बड़े बेटे पूर्व पार्षद बेटे नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीशू ठाकुर ने कहा है कि इसी वर्ष 12 फरवरी को उनकी माताजी का देहांत हुआ है। इससे पहले वे काफी दिन तक बीमार रहीं और उनका दिल्ली एम्स में उपचार चला। जहां उनकी देखरेख में दोनों भाई वहीं मौजूद रहे। घर में नीशू की पत्नी बच्चे के साथ अकेली रही। इस दौरान घर में काम करने वाले बीस वर्ष पुराने नौकर सोनू व सागर निवासी बरौला जाफराबाद और उनकी मां रहती थीं। इस बीच उनके घर से कीमती जेवरात व नकदी आदि सामान चोरी हुए। मां के देहांत के बाद सामान चोरी की जानकारी होने पर जानकारी करने का काफी प्रयास किया गया। मगर सफलता नहीं मिली। अब जानकारी मिली कि उनके नौकर सागर ने अपने एक साथी सचिन उर्फ लल्ला निवासी बरौला को एक अंगूठी आदि सामान बेचा है।
इस पर सागर की रैकी की गई तो पाया कि सागर ने यह चोरी की है, जिसमें सागर का साथ सचिन के अलावा उसके दूसरे साथी रोहिताश ने भी दिया है। बन्नादेवी पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी पंकज मिश्रा के अनुसार आरोपी नौकर को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर माल बरामदगी का प्रयास जारी है। जिस नौकर पर भाजपा नेता के घर में चोरी का आरोप है। वह दो दशक से उनके यहां काम करता है। बेहद विश्वासपात्र भी रहा है। वह घर के काम काज के साथ साथ गाड़ी चलाने तक का काम करता था। उसकी घर में काफी अंदर तक एंट्री रही है। अंदेशा है कि इसी का उसने लाभ उठाकर चोरी की है।

Post a Comment

0 Comments