CM योगी का बोनस को लेकर बड़ा ऐलान...दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी दिवाली पर मिलेगी सौगात!


लखनऊ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बोनस को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम योगी ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी बोनस देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री आफिस की तरफ से इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की गई है। इसके अनुसार सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी 2023-2024 के लिए बोनस देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सैलरी के साथ ही बोनस दिया जाएगा। इस बार पहले ही 30 अक्टूबर तक सैलरी देने का आदेश जारी किया जा चुका है। 31 को दिवाली है। ऐसे में अन्य कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भी इस बार हैप्पी दिवाली हो गई है। दिवाली बोनस के तौर पर यूपी सरकार अपने करीब 8 लाख कर्मचारियों को 6900 रुपए देती है। हालांकि पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने वाले कर्मचारियों को 1800 रुपए ही मिलेंगे। बाकी के 5100 रुपए उनके जीपीएफ खाते में जमा होंगे। वहीं नयी पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों को पूरा 6900 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments