लखनऊ। कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने एक बिजनेसमैन की पत्नी एकता की सनसनीखेज हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए विमल ने जो तरीका अपनाया वो बहुत कुछ फिल्म दृश्यम पर आधारित है। विमल ने डीएम आवास के पास आफिसर्स क्लब में गड्ढा खोदकर एकता के शव को दफना दिया। इसके पीछे उसकी सोच थी कि पुलिस सपने में भी नहीं सोचेगी कि कोई इस हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में कत्ल के बाद शव को ठिकाने लगाने के बारे में सोच भी सकता है। ऐसा करने से पहले विमल सोनी ने 22 बाद दृश्यम फिल्म देखी। विमल की यह करतूत शायद कभी सामने भी नहीं आती यदि उसका राज फाश न हो गया होता। बहरहाल, शव ठिकाने लगाने के चार महीने बाद सच्चाई खुली तो पुलिस ने आफिसर्स क्लब से शव के कंकाल को ढूंढ निकाला। पकड़े जाने के बाद विमल लगातार पुलिस को गोल-गोल घुमा रहा था लेकिन आखिरकार उसने मुंह खोला और सारा सच उगल दिया। विमल बोला-अगर मैं एकता मैम को नहीं मारता तो वो मुझे जीने नहीं देती। रोज-रोज मैम द्वारा झगड़ा करने और धमकी दिए जाने से मैं तंग आ गया था। मुझे ऐसा लगने लगा था कि एकता मैम मेरी शादी नहीं होने देंगी। वह खुद भी मुझसे शादी नहीं करना चाहती थी। मेरे पास उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसलिए प्लान बनाकर एकता मैम को बुलाया और मार डाला।
पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी का पूरा बयान लिखित में लिया है और रिकॉर्ड भी किया है। पूछताछ में उसने बताया-‘बात करते-करते हम दोनों (एकता और विमल) के बीच अफेयर हो गया था। हम दोनों अक्सर ग्रीन पार्क पार्किंग में गाड़ी में बैठ कर बात करते थे। घटना के कुछ दिन पहले मेरी शादी एक लड़की से तय हो गई थी। रोका भी हो गया था। जब भी जिम में किसी अन्य महिला को अगर एक्सरसाइज ठीक से करा देता था तो एकता मैम जलन में मुझसे लड़ने लगती थीं। इस बात पर दिन में कई बार एकता से बहस हो जाती थी। मेरी शादी तय होने की वजह से एकता मैम काफी नाराज थीं। अक्सर लड़ती थीं। धमकी देती थीं कि अगर तुमने मेरे अलावा कही और शादी की तो अच्छा नहीं होगा। मैं एकता को हर दिन एनर्जी ड्रिंक पिलाता था। जिससे थकान कम होती थी’।
पुलिस की पूछताछ में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने बताया कि मारने से पहले एकता को थकान कम करने वाले एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दिया था। इससे एकता का सिर घूमने लगा। एकता को गाड़ी में जाकर बैठने के लिए कहा था। पीछे से वह खुद भी आ गया था। गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी होने की वजह से कोई उसे देख नहीं सका। हल्के नशे में होने के बाद एकता बहस करने लगी। इस पर उसके नाक पर मुक्का मार दिया। इससे वह बेसुध होकर गिर गई। फिर मारने के बाद शव ठिकाने लगा दिया। शातिर जिम ट्रेनर 24 जून को रात आठ बजे सरसैया घाट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। इसके बाद वह 8.45 बजे झाड़ी बाबा पड़ाव के सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस के मुताबिक इसी बीच जिम ट्रेनर आराम से डीएम कैंपस की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए ऑफिसर्स क्लब गया। वहां पर शव दफनाने में उसे 45 मिनट लगे। शव दफनाकर वह निकल गया। विमल पौने दो बजे फिर ऑफिसर्स क्लब पहुंचा। किसी को शक न हो, इसलिए उसने और मिट्टी भरी। फिर निकल गया।
विमल ने द़ृश्यम फिल्म देखकर एकता को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसको डर था कि वह पकड़ा न जाए। उसने नशीली गोलियां खिलाकर ग्रीन पार्क में एकता की हत्या कर दी। फिर शव को आफिसर्स क्लब ले गया। इसके लिए उसने क्लब में 10 फीट का गहरा गड्ढ़ा खोदा। जिसे वह एक पखवाड़े से खोद रहा था। इसलिए विमल ने गड्ढ़ा खुदने के बाद 24 जून को एकता को मिलने के लिए बुलाया। एकता को रास्ते से हटाने और खुद बचने के लिए उसने फुलप्रूफ प्लानिंग की थी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम कई बार देखी थी। फिल्म में निर्माणाधीन थाने में शव को छिपाया गया था। उसी तरह से विमल ने कम आवागमन वाले आफिसर्स क्लब को शव छिपाने के लिए सबसे उपयुक्त ठिकाना समझा। वहां पर सिर्फ विमल और एक सफाई कर्मी जाता था। इसलिए किसी को विमल पर शक नहीं हुआ। जब गड्ढ़ा खुद गया तो हत्या करके शव को उसमे डालकर मिट्टी भर दी। वर्तमान डीएम राकेश कुमार सिंह जिम जाने की बजाए योग करते हैं। इसलिए वह और अन्य अफसर आजकल वहां कम जाते थे। इसका फायदा विमल सोनी ने उठा लिया।10 फीट का गड्ढा एक व्यक्ति, एक दिन में नहीं खोद सकतापुलिस के मुताबिक विमल सोनी ने अकेले पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। विमल कई दिन से गड्ढ़ा खोद रहा था। जब उसका टॉस्क पूरा हो गया तो उसने हत्या को अंजाम देकर शव दफना दिया। जबकि पुलिस ने पहले बताया गड्ढ़ा पौधरोपण के लिए खोदा गया। फिर कहा कि काम के लिए पहले से खोदा गया था। जबकि आफिसर्स क्लब में कोई काम नहीं चल रहा है। इसलिए आराम से सुनसान जगह पर गड्ढ़ा खोदकर उसने शव को दफना दिया।
भाभी ने दावा किया कि विमल उसके मायके में ही कई दिन छिपा रहा। एक सप्ताह पूर्व उसने फोन कर कहा था कि वह सरेंडर करना चाहता है। रविवार को विमल की भाभी कल्पना ने बताया कि उसका मायका महोबा में है। एक सप्ताह पूर्व विमल ने कॉल किया, इसपर कल्पना ने पूछा कि कहां हो.. तो विमल ने बताया कि आपके मायके में हूं। कल्पना के मुताबिक, इसपर भाइयों से विमल को कानपुर लाने को कहा। जबतक भाई कानपुर लेकर आते, वहां पुलिस पहुंच गई। विमल को पुलिस के पहुंचने की पहले ही सूचना मिली गई और वह फरार हो गया था। रविवार सुबह लोगों ने एकता की हत्या के आरोप में विमल के गिरफ्तार होने की खबर उसके परिजनों ने पढ़ी तो सन्न रह गए। वे अपने आप को घरों में कैद किए रहे। विमल की भाभी ने कहा ‘विमल ने जैसा किया है वैसा भरेंगे..हमसे कोई मतलब नहीं है’। विमल सोनी के पिता राम सेवक रोडवेज विभाग से रिटायर हैं। कुल छह भाई बहनों में विमल सबसे छोटा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की चार्जशीट जल्दी से जल्दी लगाई जाएगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए अनुमति ली जाएगी ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
0 Comments