लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मझवां सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के नाम का ऐलान होते ही निषाद पार्टी में फूट पड़ गई है। बसपा छोड़ निषाद पार्टी में शामिल होने वाले हरिशंकर बिंद ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिंद ने कहा कि टिकट के नाम पर उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसमें से 15 लाख उन्होंने संजय निषाद को दिया लेकिन उन्हें फिर भी टिकट नहीं मिला। बिंद का आरोप है कि संजय निषाद ने उनका सौदा किया है। उन्होंने ऐलान भी कर दिया है कि उपचुनाव में वह भाजपा के उम्मीदवार का खुलेआम विरोध करेंगे। हरिशंकर बिंद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उनके (निषाद पार्टी के) खाते में सीट ही नहीं है तो हम लोगों से आवेदन के नाम पर पांच लाख रुपया क्यों लिया गया? पहले कन्फर्म होना चाहिए, उसके बाद आवेदन का पैसा लेना चाहिए? बिंद ने कहा कि हमसे कहा गया कि प्रयास करते रहिए मेहनत करते रहिए आपको टिकट मिलेगा। सर्वे की सारी रिपोर्ट हमारे पक्ष में गई थी लेकिन हमें सूत्रों से पता चला कि हम लोगों का सौदा किया गया है।
बिंद ने कहा कि हमको सबसे पहले दिल्ली बुलाया गया। प्रदेश सचिव बाबू लाल हमारे आवास पर आए और कहा कि संजय निषाद आपसे मिलना चाहते हैं। 2 जून कीतारीख को हम लोग दिल्ली गए। मुलाकात 3 जून को होती है, वहां पर संजय निषाद से बात हुई। उन्होंने कहा कि 6-7 दिन के बाद आप लखनऊ आइए। लखनऊ जाते हैं, वहां पीआरओ से कहते हैं कि आप इनका नामांकन करा दीजिए। हमने पूछा कि कितना पैसा जमा करना होगा तो बोले पांच लाख। हमने वहां पांच लाख रुपया कैश जमा किया। पैसा हमने संजय निषाद की पत्नी को दिया और आवेदन किया। बिंद ने आगे बताया, फिर हमको दिल्ली बुलाया गया। सारे पदाधिकारी कहते थे कि आपका टिकट फाइनल है, हमको विदाई दीजिए। विदाई के नाम पर भी मेरा शोषण किया गया। एक ही लोग कई बार आते थे और विदाई के नाम पर पैसे ले जाते थे। कार्यक्रम का पैसा भी लिया जाता था। 18 तारीख को हमको फोन करके रविंद्र मणि ने कहा कि आपको संजय निषाद बुलाए हैं तत्काल दिल्ली चले जाइए। हम फ्लाइट से दिल्ली पहुंचते हैं। पता चलता है कि संजय निषाद सो रहे हैं। वह नहीं मिलेंगे। सुबह जाते हैं तो मुलाकात होती है। संजय निषाद कहते हैं कि टिकट तुम्हीं को मिलेगा। वहां पर हमने 10 लाख रुपया उन्हें दिया।
बिंद ने बताया कि अब तक उनका 50 लाख रुपया खर्च हो चुका है। संजय निषाद पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि निषाद के पीआरओ के जरिए फोन आया था कि टिकट के लिए 2 करोड़ लगेगा। हमसे कहा गया कि दिल्ली पैसे लेकर आओ। हमने कहा कि इतना पैसा दिल्ली लेकर नहीं जा सकते। हम फ्लाइट से जितना कैश लेकर जा सकते थे, उतना लेकर गए। हमको सुनील बंसल से मिलवाया गया। उन्होंने हमारा हाथ इतनी जोर से पकड़ा कि हमको भरोसा हो गया कि टिकट हमको ही मिलेगा लेकिन टिकट नहीं मिला।
0 Comments