मिली जानकारी अनुसार शिक्षक हॉफ-डे करके के छात्रा के घर पहुंच गया। दरवाजा खटखटाने पर छात्रा ने ही खोला। ऐसे में उसने चौखट पर ही उससे कहा- आखिरी बार पूछ रहा हूं, कहो शादी करोगी या नहीं? इनकार सुनने के बाद शिक्षक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शिक्षक ने अपने पास रही पिस्टल निकाली और छात्रा पर तान दी। हालांकि, उसे अपने प्यार का एहसास हो गया और उसने फिर अपने ही पेट में गोली मार ली।
शिक्षक की पहचान शांति निकेतन कॉलोनी निवासी अमन के रूप में हुई है। वो एक निजी स्कूल में पीटीआई है। उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की भी उसके स्कूल में पढ़ती थी। ऐसे में टीचर का दिल उसपर आ गया। पहले उसने खुद छात्रा को शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने मना कर दिया। हालांकि, शिक्षक प्यार में पागल था। ऐसे में उसने अपने पिता को छात्रा के पिता से शादी की बात करने के लिए उसके घर भेज दिया। लेकिन परिजनों ने भी शादी से साफ मना कर दिया। ऐसे में उसने छात्रा को शादी के लिए डराना-धमकाना शुरू किया, जिससे छात्रा परेशान रहने लगी।
इसी बीच अमन हाफ-डे ड्यूटी करके घर आया और पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर छात्रा के घर पहुंच गया। घर पर जाकर उसने छात्रा को शादी के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि, उसके नहीं मानने पर उसने खुद को गोली मार ली। घटना के संबंध में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है। लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। इधर, स्कूल प्रबंधन में पूरे मामले ये कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि ना तो शिक्षक हमारे यहां कार्यरत है। ना ही छात्रा अब हमारे स्कूल में पढ़ती है।
0 Comments