प्रॉपर्टी विवाद में दिनदहाड़े तड़तड़ाईं गोलियां...हथियारबंद युवकों ने बोला हमला!


लखनऊ। यूपी के मेरठ जिले में दिन दहाड़े गोलियां तड़तड़ाने लगीं। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 1 में प्रॉपर्टी के विवाद में एक मकान पर शनिवार दोपहर हथियारबंद युवकों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने फायरिंग और पथराव किया। इस दौरान घर के बाहर खड़े वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस टीम मौके पर दौड़ी। फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना शास्त्रीनगर सेक्टर-1 इलाके की है। यहां के रहने वाले सत्येंद्र कुमार का अपने ही भाई और बहनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। सत्येंद्र कुमार के भाई शैलेंद्र और उनकी बहनों ने मकान का एक हिस्सा कुछ लोगों को बेच दिया है। मकान पर कब्जा लेने के लिए शनिवार दोपहर को यही लोग मकान पर पहुंचे थे। पीड़ित परिवार ने गेट नहीं खोला तो आरोपी हमलावरों ने मकान पर पथराव किया और गोलीबारी कर दी। करीब 6 से 7 राउंड गोलीबारी की गई और मकान के बाहर खड़ी कार भी तोड़ दी। हमले में पीड़ित सतेंद्र को गोली लगी है, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। इस दौरान पीड़ित परिवार में कुछ वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद का सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। फायरिंग की फुटेज पुलिस को दी गई है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर दी है।

Post a Comment

0 Comments