जौनपुर। जिले में सोमवार को बेहद दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। करीब तीस से ज्यादा लोगों के सामने दिनदहाड़े ही एक अधिवक्ता के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खौफनाक वारदात के पीछे का कारण पिता तो थप्पड़ मारना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थप्पड़ का इतना खौफनाक बदला सुनकर हर कोई हैरान है। घटना जलालपुर के संघईपुर (कादीपुर) में हुई। संघईपुर गांव निवासी अधिवक्ता बाबूराम चौहान का 21 वर्षीय बेटा रोहित चौहान गांव के बगीचे में बैठकर मोबाइल देख रहा था। आसपास भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान गांव का चिघडू चौहान बगीचे में पहुंचा। रोहित कुछ समझ पाता कि इससे पहले उसके बालों को पकड़कर चाकू से उसके गर्दन को रेत डाला। घटना के समय वहां लगभग 30 लोग मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना को देखकर लोग भागने लगे। भीड़ में मौजूद गांव के राजेश चौहान ने विरोध की कोशिश की लेकिन चिघड़ू चाकू लहराते हुए भाग निकला। तत्काल रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एएसपी सिटी अरविंद वर्मा, सीओ केराकत अजीत कुमार और फोरेंसिक टीम पहुंची। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कुछ माह पहले अधिवक्ता के बेटे रोहित चौहान और आरोपी के पिता में विवाद हुआ था। रोहित ने आरोपी के पिता को दो तीन थप्पड़ मार दिया था। उसी रंजिश के चलते यह हत्या होने की बात अभी तक सामने आ रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments