लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर इलाके में अपने प्रेमिका के साथ ठहरे एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या हो गई है। इस वारदात का आरोप प्रेमिका पर ही है. कहा जा रहा है कि आरोपी प्रेमिका ने रात भर तो रोमांस किया और सुबह सोते-सोते व्यापारी का गला घोंट कर फरार हो गई. हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को उन्नाव से अरेस्ट कर लिया है। उधर, व्यापारी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत देते हुए उसकी प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।
कहा कि रुपये ना मिलने पर उसने व्यापारी की हत्या को अंजाम दिया है। लखनऊ पुलिस के डीसीपी साउथ केशव कुमार के मुताबिक मृत व्यापारी की पहचान पीजीआई के एल्डिको रक्षाखंड में रहने वाले संतोष सिंह गौतम के रूप में हुई है। वह बिजनौर इलाके में दुकान खोलकर निर्माण सामग्री का कारोबार करते थे। बीते शुक्रवार की शाम करीब पौने तीन बजे वह कृष्णानगर के केसरीखेड़ा स्थित होटल सोनम में अपनी प्रेमिका मंजू सिंह के आए और एक कमरा बुक किया।
रात भर वह यहां ठहरे और सुबह करीब सात बजे उनकी प्रेमिका मंजू सिंह होटल से बाहर निकल गई। इधर, करीब 10.40 बजे तक होटल के कमरे से व्यापारी संतोष सिंह गौतम की कोई हलचल नहीं मिली तो चेकआउट के लिए होटल मैनेजर उनके कमरे में पहुंचा। देखा तो गौतम जमीन पर बेसुध पड़े थे. अनहोनी की आशंका के चलते मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने आकर गौतम की नब्ज देखी और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि संतोष की प्रेमिका पहले ही होटल से निकल चुकी है।
ऐसे में पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचित किया. इस सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी ने कृष्णा ने बताया कि यह वारदात मंजू सिंह ने ही अंजाम दिया है। पत्नी कृष्णा के मुताबिक उसे दो बेटियां व एक बेटा है। बताया कि मंजू अपने पति के साथ मिलकर उनके पति को ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपी अब तक लाखों रुपये वसूल चुके हैं। अब आरोपी 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। कृष्णा के मुताबिक इस संबंध में उन्होंने 17 सितंबर को ही पुलिस चौकी में शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते एक्शन नहीं लिया। इसके चलते आज उसके पति की हत्या हुई है।
0 Comments