अंबेडकरनगरः गांधी जयंती पर रफीगंज में जुटेंगे वैश्य समाज के दिग्गज...नेवादा से निकाली जाएगी वैश्य स्वाभिमान यात्रा!



अंबेडकरनगर। जिले के भियांव ब्लाक के ग्राम रफीगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर वैश्य समाज के पूर्वाचल के कई दिग्गज जुटेंगे। इस दौरान नेवादा के बन्दीरोड स्थित शिप्रा मैरिज हाल से वैश्य स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी जो रफीगंज में समाप्त होगी। कार्यक्रम के आयोजन वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सन्तोष गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर रफीगंज में पूर्वाचल के वैश्य समाज के वरिष्ठजनों का जमावड़ा होगा। जिसमें मुख्य अतिथि रमाशंकर जायसवाल (उपाध्यक्ष पीसीएफ), विशिष्ठ अतिथि मनन गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य समाज), रतन गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा लालगंज आजमगढ़, श्रवण गुप्ता, ओमकार गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष अतरौलिया सुभाष जायसवाल, रामाशीष बर्नवाल फूलपुर सहित कई जिलों के वैश्य समाज के शुभचितक शामिल होगें। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नेवादा के बन्दीरोड स्थित शिप्रा मैरिज हाल से बुधवार को करीब 12 बजे वैश्य स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी जो अंबरपुर, नगपुर, जलालपुर मंगुरीडीला से होते हुए रफीगंज सेमरा में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वैश्य समाज के स्थानीय अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, रैली संयोजक अरविन्द गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए है।

Post a Comment

0 Comments