सपा नेता पर रेप का केस दर्ज...18 साल की लड़की ने कराई FIR


मऊ। जिले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ 18 साल की युवती से रेप के मामले में FIR दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर स्थानीय सपा नेता वीरेंद्र पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके साथ पिछले एक साल से यौन शोषण किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि युवती ने वीरेंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे मछली बाजार के रास्ते पर वीरेंद्र ने अपनी कार में बिठाया और नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वीरेंद्र पाल ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने रेप का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीरेंद्र ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू किया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती का यह भी आरोप है कि वीरेंद्र ने उससे 4 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी उससे आखिरी बार 16 और 17 जुलाई को मिला था। आरोपी उसे एक होटल में ले गया था और वहां पर उसके साथ रेप किया। 6 सितंबर को जब पीड़िता आरोपी के पास अपनी गाड़ी वापस मांगने गई तो आरोपी सपा नेता वीरेंद्र ने उसे पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वह पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी वीरेंद्र की तलाश कर रहे हैं। वह फिलहाल फरार चल रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments