लखनऊ। प्रदेश के बिजनौर में एक महिला को भिखारी को नसीहत देना महंगा पड़ गया। भिखारी ने चाकू से हमला कर उस शख्स को घायल कर दिया। पेट में चाकू लगने से घायल हुए शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। वहीं चाकूबाज भिखारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला बिजनौर के नई बस्ती मोहल्ले का है, जहां नसीम नाम का भिखारी घर-घर जा कर भीख मांग रहा था। एक महिला ने जब भिखारी नसीम को पांच रुपये दिये तो भिखारी ने दस रुपये देने को कहा इस पर महिला ने कहा कि इससे ज्यादा नहीं मिलेंगे। सुबह से चार-पांच लोगों को भीख दे भी चुकी है. पांच रुपये का सिक्का महिला की तरफ फेंकते हुए भिखारी नसीम ने कहा कि इससे कफन खरीद कर रख लेना और चिल्ला-चिल्ला कर महिला को बुरा-भला कहने लगा।
वो यहीं नहीं रुका नशेड़ी भिखारी ने सारी हदें पार कर दीं। भिखारी नसीम के तेज आवाज में चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर महिला के पड़ोस में रहने वाले नईम ने भिखारी नसीम को शोर मचाने से मना किया। इस पर गुस्साए भिखारी नसीम ने अपनी झोली से सब्जी काटने वाले चाकू को निकाल कर नईम पर हमला कर दिया। भिखारी नसीम ने चाकू नईम के पेट और सीने पर पांच-छह वार कर घायल कर दिया, जिससे नईम भी घायल हो गया।
मौहल्लेवालों ने चाकूबाज भिखारी नसीम को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले वाले कर दिया। और नईम को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौहल्लेवालों ने बताया कि इससे पहले भी यह चाकूबाज भिखारी नसीम कई लोगों से लड़ाई कर चुका है और जबरन धमका कर भीख मांगता है। भीख में दस रूपए से कम रूपये देने वाले से गाली-गलौज करने लगता है। बिजनौर सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि भिखारी नसीम झगड़ालु प्रवृति का है और साथ ही शराब पीने का आदि बताया गया है। इसके खिलाफ पहले भी मारपीट करने का एक मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments