लखनऊ। प्रदेश के हाथरस जिले में स्वंतत्रता दिवस के मौके पर बड़ी घटना हो गई। हर घर तिरंगा की मुहिम को लेकर अपनी दुकान की छत पर तिरंगा लगा रहे एक युवक सुहेल की बिजली की लाइन के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद उसके घर पर कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को लेकर जानकारी हासिल की। कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला खिजरगंज निवासी 20 वर्षीय सुहेल पुत्र नईम की नगर पालिका सिकंद्राराऊ के पास परचून की दुकान है। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा लगाने की अपील से प्रेरित होकर सुहेल भी बीती रात अपनी दुकान की छत पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए चढ़ गया। सुहेल की दुकान के पास से ही से बिजली का तार गुजर रहा था। युवक उसी लाइन के करंट की चपेट में आ गया और करंट के झटके से दुकान की छत से नीचे आ गिरा। इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ लग गई। परिजन और पड़ोसी दुकानदारों ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक सुहेल की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर पूरी जानकारी हासिल की। वहीं युवक की मौत की घटना के बाद उसके मोहल्ले में भी मातम छा गया।

0 Comments