शिकायत में बताया गया है कि यह आईडी राहुल सिंघल के नाम से बनाई गई थी। इस शिकायत के साथ पोस्ट किए गए कुछ तथ्यों का स्क्रीन शॉर्ट संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। इस शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच कर फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कराते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। यह शिकायत आरती मौर्य और नवीन खन्ना द्वारा दर्ज कराई गई है।
अब यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अगर वीरेंद्र कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोप जांच में सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है और उनकी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य की गिनती यूपी में बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है और वह योगी आदित्यनाथ के पहली सरकार में भी डिप्टी सीएम थे। केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष रहते ही पार्टी ने 2017 में सरकार बनाई थी।
0 Comments