युवती इस बार अबॉर्शन नहीं कराना चाहती है। उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की। कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी। यहां तक की युवती को थाने के अंदर भी नहीं जान दिया जा रहा था। युवती थाने के बाहर पुलिस अधीक्षक के सामने फफक-फफक कर रोने लगी। अधिकारी ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए युवती को न्याय दिलाने की बात कही है।
हरदोई के पाली थाने के बाहर फफक-फफक कर रो रही पीड़िता प्रियंका ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली है। हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी सूरज ने उसे 2 साल पहले प्यार की जाल में फंसा कर मंदिर में शादी की थी। उसके बाद उसे अपने घर ले आया था। प्यार में शादी से खफा सास-ससुर ने उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह अपने पति के साथ पाली में किराए पर रह रही थी। इस दौरान सास-ससुर के कहने पर उसके गर्भ में पल रहे 3 माह के गर्भस्थ शिशु का दबाव डालकर अबॉर्शन करा दिया गया था। अब उसके पेट में 4 महीने का गर्भ पल रहा है उसके पति सूरज के द्वारा फिर से उसका अबॉर्शन कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है। प्रियंका के द्वारा ना मानने पर वह उसे छोड़कर कहीं चला गया है।
0 Comments