लखनऊ। प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर और भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। यात्रियों के ले जाने के लिए कानपुर से बसों को भेजा गया है।
गोविन्द पुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर हड़कंप मच गया। ट्रेन के 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं। इनमें सात एसी कोच, आठ स्लीपर के और बाकी जनरल कोच शामिल हैं। साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। हादसे की जांच की जा रही है।
जिस समय हादसा हुआ उस दौरान अधिकतर यात्री सोए हुए थे। रात करीब 2:30 बजे जब साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे बेपटरी हुए तो यात्रियों की नींद उड़ गए। उनमें चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी के बीच यात्री डिब्बों से उतरकर बाहर आ गए। जैसे ही हादसे की जानकारी रेलवे को हुई तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को ले जाने के लिए कानपुर से बसों को बुलाया गया। बसों के जरिए उन्हें किसी दूसरे स्टेशन भेजकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है।
राहत की खबर ये है कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। मौके पर पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी भी पहुंच गए। राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के बाद सिर्फ झांसी रूट बाधित हुआ है। उसे सुचारू किए जाने के लिए हादसे वाले स्थल पर काम चल रहा है। हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रेलवे ने झांसी-0510-2440787, O510-2440790, उरई-05162-252206 और बांदा के लिए 05192-227543 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
0 Comments