लखनऊ। बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने पर प्रधानाचार्य और छात्रा के पिता से मारपीट करने पर अकाउंटेंट सहित तीन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है।एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्ष बेटी स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। आरोप है कि उसकी पुत्री को स्कूल का प्रधानाचार्य एक माह से स्कूल वाट्सअप ग्रुप से नंबर लेकर अश्लील मैसेज कर रहा था। पुत्री द्वारा परिजनों को बताने पर विद्यालय आकर प्रबंधन समिति से बात करने की बात कही। 15 अगस्त की सुबह उसकी बेटी स्कूल गई थी।छुट्टी के समय करीब नौ बजे छात्रा का पिता अपने साले और एक अन्य साथी को लेकर विद्यालय पहुंचा, तो जानकारी हुई कि प्रार्थी की बेटी को प्रधानाचार्य ने कमरे में बंद कर रखा है। आरोप है कि यह सुनकर प्रार्थी कमरे की तरफ गया और कमरे में घुसा तो देखा कि प्रधानाचार्य उसकी बेटी से अश्लील हरकतें कर रहा था। विरोध करने पर अकाउंटेंट और कुछ स्टाफ ने छात्रा के पिता और साथ आए व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से सिर पर प्रहार कर दिया। पीड़ित ने भागकर बाहर निकलते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उन्हें और उनकी पुत्री को बचाया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य, अकाउंटेंट और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया, आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है।
0 Comments