आजमगढ़: बाजरे के खेत में मिला युवती का शव... प्रेम प्रसंग में गला दबा कर हत्या की आशंका!


आजमगढ़। जिले अहरौला क्षेत्र के अमगिलिया गांव स्थित बाजरे के खेत में सोमवार की सुबह एक युवती का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। खेत से कुछ दूर पिच मार्ग पर लड़की के मोबाइल का कवर और शीशा टूटा हुआ मिला। जिससे उसके साथ जबरदस्ती की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। वहीं परिजनों ने बताया कि रविवार की रात वह 11 बजे तक परिजनों के साथ टीवी देख रही थी। इसके बाद वह सोने चले गए। अब वह कब और कैसे वहां पहुंची इसकी जानकारी नहीं है। मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीना ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की का सड़क पर ही किसी से झगड़ा हआ है। इसी झगड़े में उसका मोबाइल गिरकर टूटा है। उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments