लखनऊ। बस्ती से दरोगा की दबंगई का एक मामला सामने आया है। मुंडेरवा थाने के एसओ अभिमन्यु सिंह पर वर्दी की गर्मी इस तरह चढ़ी की होटल के मैनेजर पर भड़क गए। उन्होंने होटल संचालक के साथ बदसलूकी पर उतर आए और जमकर हड़काया। एसओ साहब अपनी टीम के साथ खाना खाने के लिए होटल पहुंचे, होटल वाले ने खाना लगाने में जरा सी देर की तो उनका पारा हाई हो गया। गुस्से से लाल पीले हुए दरोगा साहब मैनेजर के पास पहुंच गए उस को डांटने फटकारने लगे और अभद्रता पर उतर आए। होटल स्टाफ ने एसओ की दादागिरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना के कक्कड़ होटल का है, एसओ मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह अपनी टीम के साथ खाना खाने के लिए होटल पहुंचे। वेटर ने खाना लगाने में जरा सी देरी कर दी जिस पर एसओ साहब को इतना गुस्सा आया की पुलिसिया रौब दिखाते हुए मैनेजर को जमकर हड़काया। होटल स्टाफ ने उसी समय वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देख एसओ साहब ने सुर बदल दिया और होटल में बाँसी खाना खिलाने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की धमकी तक दे डाली। दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस पूरे मामले पर जब हमने मुंडेरवा थाने के थानेदार अभिमन्यु सिंह से फोन पर उनका पक्ष जनाना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह क्राइम मीटिंग कर वापस आ रहे थे। वह उस होटल पर अपनी टीम के साथ रुके और खाने का ऑर्डर दिया लेकिन जब खाना सामने आया तो खाने पर वह खट्टा महसूस हो रहा था। इस पर मैंने स्टाफ को बुलाया और डाँटा की बासी खाना खाने को क्यों दे दिया। बस इतनी सी बात है। मैं उस होटल पर अक्सर जाया करता हूँ, वहाँ के मालिक अच्छे हैं लेकिन स्टाफ की वजह से यह बात बढ़ी है।
0 Comments