जनता के हित के लिए सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष- धर्मेंद्र

सपा सांसद का चिरैयाकोट में हुआ स्वागत!


मोहम्मद नासीर 
मऊ। चिरैयाकोट नगर मे संत रविदास मंदिर के प्रांगण मे वृहस्पतिवार को आजमगढ़ लोक सभा से नव निर्वाचित सांसद धर्मेन्द्र यादव का सपाजनों सहित नगरवासियों ने फूलमालाओं से गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने प्रागंण मे स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर कि प्रतिमा फूलमाला पहना कर नमन किया तथा बृक्ष का पौधरोपण कर प्रयावरण को हरा-भरा बनाये रखने का संदेश दिया।

मीडिया से वार्ता करते हुए सांसद चुने जाने पर जनता को नमन किया।वहीं मऊ जनपद से सपा प्रत्याशी को पुर्वांचल मे सबसे अधिक मतों से विजय दिलवाने पर मऊ को लोगों का कोटि कोटि आभार प्रकट किया।वही लोकसभा मे विपक्ष इण्डिया गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि जनता ने अपना काम कर दिया।अब हम लोग जनता कि सेवा और हित के लिये सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ हवलदार यादव, विधायक मोहमदाबाद गोहना राजेंद्र कुमार, चेयरमैन चिरैयाकोट राम प्रताप यादव सहित पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्ण मंत्री राम दुलारे राजभर, सद्स्य विधान परिषद के प्रतिनिधि अबदुल्लाह, प्रधान जय प्रताप यादव, सदस्य जिला पंचायत राजेश भारती, सद्स्य जिला पंचायत राम प्रवेश यादव, चंद्रशेखर यादव गुल्लू, हनुमान यादव, राजेन्द्र यादव, विवेक सिंह, प्रधान अच्छेलाल यादव , प्रधान सवरू यादव, सिकंदर प्रसाद, काजी सुभहानल्लाह, मनोज यादव, गुड्डू यादव साहित आदि लोग शामिल थे। नगर से सटे मंदे बजार में सपा अल्पसंखयक के प्रदेश सचिव वामिक खान के आवास पर प्रदेश सचिव वामिक खान डा अनीता के नेतृत में सपाजनो ने फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर भोगा यादव, शाहिद खान, काशिफ खान, देवसी यादव, कालिका यादव, डा जावेद अख्तर मुन्ना, दरोगा प्रसाद ,मो0 काशिफ, राम चंदर यादव, राजू कुमार गोलू कुमार आदि लोग थे।

Post a Comment

0 Comments