लखनऊ। 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है। ऐसे में 18वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट से चुने गए जियाउर्रहमान बर्क ने उर्दू में शपथ ली है। जियाउर्रहमान बर्क के उर्दू में शपथ लेने पर अपना दल (एस) की चीफ और मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद अनुप्रिया पटेल ने बिगड़ गईं। उन्होंने उर्दू में शपथ लेने की कड़ी आलोचना की। संभल से सपा सांसद जियार्रहमान बर्क के उर्दू में शपथ लेने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, ये परंपरा नहीं है, इस परंपरा को बंद कर देना चाहिए। अनुप्रिया पटेल के इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया है। प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। पटेल के बायन पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने जोरदार पलटवार किया है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, अनुप्रिया पटेल को तमिल, तेलगू, उड़िया और कन्नड़ में शपथ लेने वाले सदस्यों से कोई दिक्कत नहीं हुई, जबकि सपा सांसद के उर्दू में शपथ लेने से उनको दिक्कत हो रही है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जब शुरू किया है तो सुनना भी सीखो, पहले कान को अच्छा लगा रहा था अब क्यों बुरा लग रहा है। समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में एक बार फिर साइकिल चली है। इस चुनाव में इस सीट से सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत हुई थी और उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को हरा दिया था। सपा के धर्मेंद्र यादव को 508239 वोट तो दिनेश लाल यादव को 347204 वोट मिले थे, जबकि बसपा के मसूद सबीहा अंसारी को 179839 वोट मिले थे। लोकसभा चुनाव 2024 में संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने जीत दर्ज की थी। बर्क ने बीजेपी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को 121494 वोट से हरा दिया था। जियाउर्रहमान बर्क को 5,71,161 वोट मिले थे। उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए। बर्क संभल से युवा संसद के रूप में 18 वीं लोकसभा के लोकसभा सदस्य बने हैं।
0 Comments