UP की इन 6 वीआईपी सीटों पर कौन हासिल करेगा फतह? सट्टा बाजार का बड़ा दावा, उलटफेर के आसार!


लखनऊ।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इससे पहले मुंबई के सट्टा बाजार में बड़ा दावा किया गया है। यूपी की 6 वीआईपी सीट्स को लेकर सट्टा बाजार में बडे उलटफेर की संभावना व्यक्त की जा रही है। अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के संदर्भ में दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी जीत सकती हैं और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हारने के आसार हैं। वहीं रायबरेली लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के दांव पेंच फेल होते नजर आ रहे हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह एक बार फिर हारते दिख रहे हैं। दावा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपनी मां की सियासी विरासत बचा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैनपुरी सीट की बात करें तो यहां योगी के मंत्री जयवीर सिंह हार सकते हैं। सट्टा बाजार में दावा है कि सपा की डिंपल यादव जीत सकती हैं। लखनऊ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा के हाथ निराशा लग सकती है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह बड़े अंतर से जीत सकते हैं। सट्टा बाजार ने कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव और मेरठ में भारतीय जनता पार्टी अरुण गोविल के जीतने का दावा किया है। यूपी में सात चरणों में मतदान हुआ है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे फेज के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें फेज के लिए 20 मई और छठें चरण के लिए 25 मई को मतदान हुआ था। जबकि सातवें चरण का मतदान जारी है।

Post a Comment

0 Comments