सपा सांसद की गाड़ी से क्लीनिक संचालक की मौत...

तीन बेटियों के बाद बेटे का जन्म होने की खुशी में मिठाई बांटकर वापस लौट रहा था घर!


संभल। हसनपुर-संभल मार्ग पर गांव सिंहपुरसानी के पास रविवार की रात सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की कार (स्कॉर्पियो) की टक्कर से बाइक सवार क्लीनिक संचालक गौरव (28) की मौत हो गई। पुलिस सांसद की कार कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हादसे के वक्त सांसद कार में नहीं थे।ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी गौरव गांव में क्लीनिक चलाते थे। परिवार में पत्नी संत देवी के अलावा तीन बेटियां और एक सात दिन का बेटा है। बेटे का जन्म होने की खुशी में गौरव रविवार की रात चमरौआ निवासी अपने दोस्त के घर मिठाई देने गए थे। वहां से वापस लौटते समय रात लगभग 11 बजे सिंहपुरसानी के पास हसनपुर की ओर से आ रही सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की कार ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और गौरव की मौके पर ही ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त सांसद कार में नहीं थे।

गौरव की पत्नी संत देवी ने तीन बेटियों के बाद एक सप्ताह पहले बेटे को जन्म दिया तो मानो उसके परिवार को सारे जहान की खुशियां मिल गईं हो। तीन बेटियों के बाद बेटा होने पर सबसे ज्यादा खुशी गौरव को थी। एक सप्ताह से रिश्तेदार और दोस्तों में मिठाई बांट रहा था। इस संबंध असमोली के सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात गांव चमरौआ निवासी दोस्त के घर मिठाई देकर आ रहा था। सांसद जियाउर्रहमान बर्क की कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है। हादसे के वक्त सांसद कार में मौजूद नहीं थे। आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments