धनंजय सिंह के ऐलान के बाद पत्नी श्रीकला ने लिया बड़ा फैसला...पोस्ट की ये तस्वीर!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था। वहीं अब उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की है। श्रीकला ने अमित शाह की मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। श्रीकला रेड्डी ने अमित शाह से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। श्रीकला रेड्डी की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्वांचल की सियासत में हलचल तेज है। बसपा ने जौनपुर सीट से श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया था, हालांकि बाद में बसपा ने उनका टिकट काट दिया था। वहीं इस सीट से बसपा ने अपने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं जौनपुर सीट से बसपा द्वारा टिकट कटने पर श्रीकला ने सोशल मीडिया एक लंबा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था-मेरे जौनपुर परिवार को सादर प्रणाम! आपका साथ और विश्वास हमारी ताकत है. आपके रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को तोड़ नहीं सकता। आपके आशीर्वाद की वजह से ही मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं। जिसका निर्वाह बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी से कर रही हूं, और करती रहूंगी। अंतिम सांस तक आपके अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है। आपका आदेश ही हमारे लिए सब कुछ है। सत्ता, सरकारें और पार्टियां हम (जनता) से हैं, हम उनसे नहीं। जेठ दुपहरिया हो या आधी रात, चुनावी हार-जीत, लड़ने न लड़ने और तमाम अच्छे-बुरे प्रसंगों से परे हम हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे। वहीं पत्नी श्रीकला रड्डी के पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इस मामले पर कहा था कि गलत हुआ। आहत हैं मेरी पत्नी, ये मेरे लिए कोई आश्चर्यजनक नहीं है लेकिन मेरी पत्नी के लिए आहत करने वाली बात है। बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान है और इस सीट पर बीजेपी ने कृपाशंकर और सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया है।



Post a Comment

0 Comments