आजमगढ़ के लोगों में आज भी बसते है नेताजी-प्रो.भुवन भाष्कर जोशी...सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई क्यों जीत रही है इंडिया गठबंधन!


आजमगढ़। 18वीं लोकसभा चुनाव अब गर्मी के साथ ही अपने पूरे शबाब पर पहुच चुका है। जिले के 2 लोकसभा सीट पर सतारूढ़ भाजपा व मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने प्र्रत्याशियों को चुनावी विजय दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन भाष्कर जोशी ने यहां के लोगों से मिलने के बाद मीडिया से बातजीत के दौरान कहा कि लगातार पांचवी लोकसभा चुनाव है जिसमें हम पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। गाजियाबाद, बागपत, मैनपुरी व कन्नौज के बाद आजमगढ़ की धरती को प्रणाम करने आया हूं। और इस धरती ने हमेशा समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने का काम किया है। आदरणीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से यहां के लोगों का अलग अटेचमेंट है। यहां के लोगों की भावनाएं नेताजी के प्रति बहुत है। मैने जो महसूस किया है कि आज भी नेताजी यहां के लोगों के दिलों में बसते है। समाजवार्दी पार्टी का मतलब नेताजी का विचार है। अखिलेश यादव को यहां से सांसद बनने का मौका मिला है। पिछली बार एक्सिटेंटल हार गए। यहां के लोगों ने दस विधायक दिए है। वहीं प्यार अखिलेश जी ने दो एमएलसी बनाकर लौटाया। उन्होंने कहा कि मेरा 30 साल का राजनैतिक कैरियर है मैने जो देखा है की इस बार का चुनाव पूरी तरह से अलग है यह चुनाव पूरी तरह से भाजपा और जनता के बीच है। क्योंकि पिछले चुनावों में जनता से भाजपा ने जो वादे किए थे वह सिर्फ जुमला ही बनकर रह गया है। आज देश का युवा, मातृशक्ति व किसान अपने आपको छला महसूस कर रहा है और बिलकुल तैयार बैठा है कि 4 जून को मोदी जी की विदाई करना है। उन्होंने कहा कि कारोना काल में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। भाजपा ने उस दवा कंपनी से पांच सौ करोड़ रूपए चंदा के रूप में लिया। आज वह दवा कंपनी कहती है कि इस वैक्सीन से हार्टअटैक की बीमारी होने की संभावना है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं आज युवाओं मंे हार्टअटैक की बीमारी बढ़ी है। ऐसा लगता है कि भाजपा ने युवाओं को हार्टअटैक की बीमारी गिफ्ट की है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात कही थी। लेकिन पूरे देश ने देखा कि मणिपुर में क्या हुआ। पहनवाल बेटियों के साथ क्या हुआ। प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में बीएचयू के तीन लड़के (भाजपा कार्यकर्ता) रेप करते है। ऐसे कई सारे उदाहरण है। भाजपा ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। आज जब युवा नौकरी पाने के लिए फार्म भरता है तो पेपरलीक हो जाता है। क्योंकि सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं है। पूरे प्रदेश के लोगं योगी सरकार के खिलाफ आंदोलित रहे है। अब वह लोग लामबंद हो गए। सपाप्रमुख अखिलेश यादव ने जो पीडीए प्लस इंडिया का नारा दिया है अब वह पूरी तरह से धरातल में उतर चुका है।

Post a Comment

0 Comments