कद में अफजाल सबसे लंबे तो धर्मेंद्र सबसे छोटे...जाने खुद को कैसे फिट रखते हैं ये उम्मीदवार!


वाराणसी। देश का सियासी महासंग्राम अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान है। इस बीच प्रत्याशी जहां एक ओर सशक्त तरीके से मतदाताओं के बीच अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं। वहीं, खुद को फिट रखने के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बात पूर्वांचल के 10 जिलों के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की करें तो कद के मामले में पहले पायदान पर गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी हैं। वहीं, इस कतार में आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव की लंबाई सबसे कम है। 70 वर्षीय अफजाल अंसारी की लंबाई 6.4 फीट है और उनका वजन 94 किलो है। जबकि, 45 वर्षीय धर्मेंद्र यादव की लंबाई 5.2 फीट और वजन 78 किलो है। पूर्वांचल के 10 जिलों की 12 लोकसभा सीटों से छह फीट से ज्यादा लंबाई वाले प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में वाराणसी से बसपा के अतहर जमाल लारी की लंबाई 6.2 फीट है। मऊ जिले की घोसी लोकसभा से इंडी गठबंधन के राजीव कुमार राय की लंबाई 6.2 फीट है। भदोही से इंडी गठबंधन के ललितेश पति त्रिपाठी की लंबाई 6.1 फीट है। इसके अलावा गाजीपुर से बसपा के डॉ. उमेश कुमार सिंह की लंबाई छह फीट है।

राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पैठ के साथ ही प्रमुख दलों के प्रत्याशी खुद को फिट रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। 5.7 फीट लंबे 73 वर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या का योग एक अहम हिस्सा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनका वजन 76 किलो है। इसी तरह 73 वर्षीय जौनपुर से एनडीए के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करते हैं। मछलीशहर (सुरक्षित) से 25 वर्षीय सपा की प्रत्याशी प्रिया सरोज रोजाना एक घंटे टहलती हैं। वाराणसी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय रोजाना साइकलिंग करते हैं। इसके अलावा अधिकतर प्रत्याशियों की फिटनेस का राज योग और जॉगिंग है। अहम बात यह भी है कि प्रमुख दलों के तकरीबन सभी प्रत्याशी फास्ट फूड से दूरी बनाकर रहते हैं और अपनी आस्था के अनुसार पूजा-पाठ के लिए भी रोजाना समय निकालते हैं। लालगंज (सुरक्षित) लोकसभा सीट से भाजपा की नीलम सोनकर और बसपा की डॉ. इंदू चौधरी की लंबाई एक बराबर है। दोनों प्रत्याशियों की लंबाई 5.3 फीट है। वहीं, आजमगढ़ से तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की लंबाई में दो-दो इंच का अंतर है। सपा के धर्मेंद्र यादव 5.2 फीट, भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ 5.4 फीट और बसपा के मशहूद अहमद की लंबाई 5.6 फीट है।

Post a Comment

0 Comments